सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गयी है. अपनी पत्नी की तबियत का हवाला देते हुए उन्होंने ने यह याचिका दर्ज की थी. CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने सुनवाई की तारिख 14 जुलाई की दी है. मनीष सिसोदिया शराब घोटाले में  26 फरवरी से जेल में बंद हैं.

sisodiya

3 जजों की पीठ इसकी सुनवाई कर रही है. जिसमे जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बेला त्रिवेदी और जस्टिस उज्जवल भुइयां हैं. इस पीठ ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर सीबीई और ईडी से जवाब मंगा था. उत्पाद शुल्क नीति घोटाला मामले में फंसे सिसोदिया ने दिल्ली हाईकोर्ट  के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. दिल्ली हाई कोर्ट ने 3 जुलाई को ईडी मामले में और 30 मई को सीबीई मामले में सिसोदिया की जमानत ख़ारिज कर दी थी.

और पढ़ें: कांग्रेस ने केजरीवाल के गणित को बिगाड़ा

वरिष्ठ वकील अभिषेक मनुसिंघ्वी, मनीष सिसोदिया की ओर से पेश हुए और सुप्रीम कोर्ट को बताया की सिसोदिया की पत्नी गंभीर रूप से बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. मनुसिंघ्वी ने सिसोदिया की पत्नी का हवाला दे कर सुप्रीम कोर्ट से अर्जी दी की उनकी याचिका पर सुनवाई की जाये.

sisodiya family

कोर्ट में सिसोदिया में कहा की उनकी पत्नी की तबियत सही नहीं है. और उनकी पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कोर्ट को बताया की पत्नी के इलाज के लिए और घर खर्च के लिए उन्हें पैसे निकलने की अनुमति मिले.

दिल्ली के शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीई ने गिरफ्तार किया था. 9 मार्च को ईडी ने उन्हें अपने गिरफ्त में ले लिया था. सीबीई और ईडी का आरोप है की दिल्ली की शराब निति में गलत तरीके से बदलाव करके शराब करिबरियों को फायदा पहुचाया गया था.