गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने इस विधेयक को संसद में पेश किया है. और इस बिल पर कल लोकसभा में चर्चा भी होनी हैं.

sonia kejriwal

लोकसभा में बीजेपी के पास बहुमत है और ये बिल लोकसभा में आसानी से पास भी हो जायेगा. राज्यसभा में बीजेपी के सांसदों की संख्या 93 है, और सहियोगी दलों के साथ आंकड़ा बहुत से अधिक है.

अरविन्द केजरीवाल का का पूरा समय गुजरात चुनाव पर था ताकि उसे नेशनल पार्टी बना दी जाये 6% वोट के साथ. आम आदमी पार्टी ने नेशनल पार्टी बनने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा था की मोदी vs केजरीवाल होगा साल 2024.

बिल लोकसभा के साथ साथ राज्यसभा में भी आसानी से पास हो जाएगा. इस बिल के कानून बनने के बाद उपराज्यपाल को दिल्ली सरकार के अधिकारियों के ट्रांसफर और तैनाती के लिए अंतिम फैसला लेने की शक्ति मिलेगी.