दिल्ली-एनसीआर को जिस रैपिड रेल का पिछले कई सालों से इंतजार था वह अब पटरी पर दौड़ने लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साहिबाबाद में हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन किया. QR कोड स्कैन कर पहला टिकट खरीदा. ट्रेन में साहिबाबाद से दुहाई तक बच्चों के साफ सफर भी किया.

rrts modi

उसके बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा-जिस परियोजना का शिलान्यास करते हैं उसका उद्घाटन भी करते हैं. मुझे छोटे सपने देखने की आदत नहीं, न ही मरते-मरते चलने की. देश को अभी बहुत आगे लेकर जाना हैं. भारतीय रेल अगले दशकों में विश्व की किसी भी रेल व्यवस्था से कम नहीं होगी. साथ ही पीएम मोदी ने ट्रैन की खासियत गिनाई.

बता दे अपको ये ट्रेन, दिल्ली-मेरठ के बीच देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम है जो पूरे एनसीआर को जोड़ेगी. इसकी स्पीड 180 किमी/घंटा है. दिल्ली-मेरठ के बीच इस रूट पर अभी ट्रेन 17 किलोमीटर ही दौड़ेगी. साहिबाबाद से दुहाई के बीच 5 स्टेशन का सफर होगा और किराया भी काफी कम हैं.

फंस गई ममता की सांसद महुआ मोईत्रा

बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी ने अब महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हीरानंदानी ने एक चिट्ठी लिखी है, इसमें बताया कि उनके पास महुआ का लोकसभा का लॉगिन आईडी और पासवर्ड था. इससे वे खुद ही महुआ की तरफ से सवाल डाल देते थे. हीरानंदानी का यह भी कहना है कि महुआ मोइत्रा ने संसद में गौतम अडाणी पर इसलिए आरोप लगाए, ताकि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बिगाड़ सकें.

हालांकि आरोप के बाद महुआ ने भी बयान जारी किया है.महुआ ने आधिकारिक लेटरहेड पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि ऐसा लगता है कि दर्शन हीरानंदानी पर दबाव बनाकर इस हलफनामे पर साइन करवाए गए हैं. हीरानंदानी के सरकारी गवाह बनने से महुआ मोईत्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दुसरी तरफ महुआ के वकील ने अपना नाम केस से वापस ले लिया है. जिससे अब मामले की अगली सुनवाई 31 अक्टुबर को होगी.

mahua news

अखिलेश यादव ने कहा, कांग्रेस ने धोखा दिया

अखिलेश यादव और कमलनाथ आपस में भिड़ गए हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रवैये और सीट शेयरिंग को लेकर अखिलेश यादव काफी नाराज हैं. अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर धोखेबाजी का आरोप लगाया हैं.

अखिलेश यादव ने कहा अगर हमें पता होता कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस गठबंधन नहीं करेगी तो हम कांग्रेस नेताओं का फोन ही नहीं उठाते. अखिलेश ने यह भी कहा कि कांग्रेस अपने चिरकुट नेताओं से सपा पर बयानबाजी को बंद करवाए. वही अपनी जीत तो लेकर आश्वस्त नजर आ रहे कमलनाथ ने मीडिया के सवाल पर कहा ‘अरे भाई छोड़ो अखिलेश वखिलेश’ को.

पीएम मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से की बात

प्रधानमंत्री मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की है. इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने गाजा के अल अहली अस्पताल में नागरिकों की मौत पर भी अपनी संवेदना व्यक्त की.पीएम मोदी ने इस दौरान स्पष्ट किया कि भारत फिलिस्तीन के लोगों के लिए मानवीय मदद जारी रखेगा.

क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर अपनी गहरी चिंता साझा की.साथ ही पहली बार इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष पर राहुल गांधी का बयान आया. हिंसा की निंदा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गाजा में निर्दोष नागरिकों की हत्या और उनके भोजन, पानी, बिजली में कटौती मानवता के खिलाफ अपराध है.