यूपी में माफियाओं पर शिकंजा कसने का काम जारी है. लगातार उनके खिलाफ बड़े एक्शन ले के उनके मंसूबों पर पानी फेरने का काम जारी है. यूपी की योगी सरकार माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है.

yogi adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया था कि मफिओं को मिटटी में मिला देंगे. वहीं एक के बाद एक इनको मिट्टी में मिलाने का काम जारी है. इनके फैले आतंक को खत्म करने की कोशिश हो रही है.

माफिया अतीक अहमद के बाद अब माफिया मुख्‍तारी अंसारी के कब्‍जे से खाली कराई गई जमीन पर गरीबों के फ्लैट बनने जा रहे हैं. लखनऊ के डालीबाग में मुख्‍तार अंसारी और उनके बेटों का बंगला है, भाई अफजाल अंसारी का बंगला भी बगल में हैं. साथ ही मुख्‍तार की बहन और बहनोई की भी जमीन है. तीन साल पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर मुख्‍तार और उनके बेटों का बंगला गिरा दिया था.

mukhtar atiq

और अब इन्‍हीं जमीनों पर पीएम आवास योजना के तहत फ्लैट बनाए जाने की योजना तैयार की गई है. प्रयागराज में अतीक अहमद की जमीन पर पीएम आवास योजना के तहत फ्लैट बनाए जा चुके हैं. कुछ दिन पहले ही मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने यहां गरीबों को फ्लैट की चाभी सौंपी थी. लखनऊ में मुख्‍तार और बेटों के नाम पर जो बंगले बने थे वे निष्‍क्रांत संपत्ति है. यह भूमि ग्राम जियामऊ की है. इस मामले में एलडीए के उपाध्‍यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी का कहना है कि डालीबाग में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 72 फ्लैट तैयार करने की योजना बनाई गई है. डीएम को जमीन उपलब्‍ध कराने के लिए पत्र भेजा गया है.

और भी खबरें: कॉलेजियम ने SC में पांच जजों की नियुक्ति की सिफारिश की

प्रयागराज के अतीक अहमद के अवैध कब्जे वाली जमीन पर पीएम आवास योजना के तहत फ्लैट बनाए जा चुके हैं, और गरीबों को चाभी भी सौंप दी गई है. वहीं अब मुख्‍तारी अंसारी के कब्‍जे से खाली कराई गई जमीन पर गरीबों के फ्लैट बनने जा रहे हैं. जिसकी तैयारी शुरु कर दी गई है.