कांग्रेस के कुछ नेताओं ने दावा किया है कि अजित पवार लगातार शरद पवार के पास भाजपा के ऑफर को लेकर जा रहे हैं. बताया जा रहा हैं कि शरद पवार को बीजेपी के तरफ से मोदी मंत्रीमडंल में शामिल होने का ऑफर है. हालांकि, शरद पवार और सुप्रिया सुले की ओर से इससे साफ तौर पर इंकार किया जा रहा है.

modi pawar

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को उन खबरों पर प्रतिक्रिया दी कि हाल ही में भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ ‘गुप्त बैठक’ में उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देने की पेशकश की गई थी.

शरद पवार और अजित की हाल ही में पुणे में बिजनेसमैन अतुल चोर्डिया के घर पर मुलाकात हुई थी. बैठक के बाद ऐसी खबरें सामने आईं कि जुलाई में एनसीपी से अलग होने वाले अजित पवार ने उन्हें एनडीए में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देने की पेशकश की है.

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा था कि अजित पवार के साथ उनकी मुलाकात के दौरान शरद पवार को केंद्र सरकार में एक पद की पेशकश की गई थी. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि ”गुप्त बैठक” उनकी पार्टी के लिए चिंता का विषय है. एक अन्य कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने शरद पवार से “अपना रुख स्पष्ट करने” के लिए कहा और कहा कि बैठक निश्चित रूप से सभी के मन में संदेह पैदा करेगी.

महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं के मुताबिक भाजपा अजित पवार के जरिए शरद पवार को दो ऑफर दे रही है. एक ऑफर यह है कि या तो वह केंद्र में कृषि मंत्री बन जाए या फिर नीति आयोग के चेयरमैन का पद का ऑफर है.