हर मामले में विपक्ष ने एकता दिखाते हुए केंद्र सरकार को एकजुट होकर घेरा है. लेकिन अलग-अलग राज्यों में यही INDIA गठबंधन सवालों के घेरे में है. बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के बीच अबनबन चालू थी जो अब बढ़ने लगी है.

opposition

पंजाब के कांग्रेस नेताओं ने साफ किया है कि उनकी पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने ऐलान किया है कि कांग्रेस पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.

बाजवा का ये बयान तब आया है जब आम आदमी पार्टी खुलकर INDIA के साथ आई है और हाल ही में दिल्ली सेवा बिल को लेकर सभी विपक्षी दलों ने संसद में एकता दिखाई थी. हालांकि इस एकता के बाद भी यह बिल सरकार पास कराने में सफल हो गई थी.

पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच छिड़ा य़ुद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक तरफ केंद्र सरकार के खिलाफ बने इंडिया गठबंधन में साथ है, तो वहीं पंजाब में कांग्रेस राज्य की भगवंत मान सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन भी कर रही है.

opposition manipur

अब बंगाल में भी कांग्रेस और टीएमसी की पुरानी लड़ाई फिर सामने आ रही है. ममता बनर्जी ने बीते दिन झारग्राम में कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों पर जमकर हमला बोला, गठबंधन का INDIA रखे जाने के बाद ये पहला मौका था जब ममता इस तरह कांग्रेस पर हमलावर थीं.

झारग्राम में ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस और सीपीएम एक हो गई है, राष्ट्रीय स्तर पर INDIA है लेकिन बंगाल में सब बीजेपी के साथ आ जाते हैं. इन लोगों के पास सिद्धांत नहीं है, हमारी लड़ाई बंगाल में कांग्रेस और सीपीएम के खिलाफ ही है.