अंशिका चौहान – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी 15 नवंबर को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की स्थापना की.इसी के साथ बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.अयोध्या में राम मंदिर से लेकर कनाडा से मां अन्नपूर्णा की मूर्ति भारत लाने, दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में मूर्ति की भव्य रैली निकालने तक और उसे वाराणसी में स्थापित करने तक बीजेपी इसे भुनाने में लगी है.

बीजेपी ने चुनावी रणनीति न होने की कही बात
18वीं सदी की पत्‍थर की बनी मां अन्‍नपूर्णा की प्रतिमा 108 साल पहले 1913 में काशी से चोरी कर कनाडा ले जाई गई थी. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे कनाडा से वापस लाने में रुचि दिखाई. इसे कनाडा से वापस लाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने व्‍यक्तिगत तौर पर रुचि दिखाई. कनाडा सरकार द्वारा मूर्ति भारत को सौंपने के बाद गुरुवार को दिल्‍ली में हुए भव्‍य समारोह में इसे सुसज्जित रथ पर रखकर बनारस के लिए रवाना किया गया.हालांकि, भाजपा ने इस प्रतिमा को लाने और भव्य रैली आयोजित करने के बारे में कहा है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव का आगामी विधानसभा चनाव से कोई लेना-देना नहीं है और इसी मौके पर राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस पर राष्ट्रीय खजाने की सुरक्षा न करपाने पर कटाक्ष किया है.