सीमा हैदर से अभी भी ATS पूछताछ कर रही है और अब ATS के पास काफी सबूत हैं सीमा हैदर, उसके कथित पति सचिन, और सचिन के पिता को गिरफ्तार करने के लिए. सीमा द्वारा बताई गयी कहानी पूरी मनगढ़ंत है. उसने बताया कि कैसे फिल्मी तरीके से उसने अपना घर बेचा और एक एजेंट के जरिये वह दुबई पहुंची. दुबई के बाद वह नेपाल आई और नेपाल में उसने अपने भारत के प्रेमी सचिन से हिन्दू रीती रिवाजों में शादी की.

seema 2

दिल्ली में स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने सीमा को काउंसलर भी देने की बात कही है. सवाल यह खड़े हो रहे हैं की अगर सीमा सिर्फ प्रेम के लिए भारत आई है तो उससे काउंसलर कि क्या ज़रुरत है और आखिर क्यूँ पाकिस्तान उससे संपर्क करना चाहता है.

सीमा ने सिर्फ भारतीय सेना के अधिकारीयों को फ्रेंड रिकुएस्त क्यों भेजी?

मसला यह है की जितने लोगों को रिक्वेस्ट भेजी गयी वह सभी सैनिक हैं भारतीय सेना में. और घर से भागने वाला अपने साथ दस्तावेज़ ले कर नहीं चलता. सीमा के पास तमान दस्तावेज़ बरामद हुए हैं. एक व्यक्ति जिससे ats सवाल जवाब करे वह भी घबरा जायेगा कुछ समय के लिए लेकिन सीमा मुस्कुराती हुई सभी सवालों का जवाब दे रही है. यह इशारा है की कैसे उसे यह कहानी  रटायी गयी है.

इसके फ़ोन से जो डाटा मिला है उससे यह पता चला है की इसने 2 शब्दों का प्रयोग किया है, “फूफी” और “फल”. पाकिस्तान कि ख़ुफ़िया एजेंसी ISI में इन दोनों शब्दों का प्रयोग होता है. फूफी का मतलब है जो वह जानकारी जो भारत से पाकिस्तान भेजी जा रही है और फल का मतलब है पैसा.

कुछ सवाल हैं जिनका जवाब सीमा अभी तक नहीं दे पा रही है. अगर सचिन से प्रेम था तो बाकि दिल्ली के लोगों से ऐसी बात क्यूँ. और दूसरा कि सिर्फ आर्मी के अफसरों को हिं रिक्वेस्ट क्यूँ भेजी गयी.