2024 के लोकसभा चुनाव और उससे पहले इस साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी चुनावी मैदान में हैं. अलग अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं. और विपक्ष पर जमकर बरस रहे हैं.

pm modi shivrajsingh chauhan

पीएम मोदी मध्यप्रदेश और राजस्थान के दौरे पर थे. जंहा से उन्होने कांग्रेस पार्टी पर चुन चुन कर प्रहार किया. ऐसे वार किया जिससे विपक्ष में घमासान मच गया हैं. कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने ठेका दूसरों को दे दिया है. कांग्रेस का ठेका कुछ अर्बन नक्सलियों के पास है.

 

वहीं, लोग इनकी नीति बनाते हैं. ग्राउंड पर कांग्रेस का हर कार्यकर्ता यह महसूस कर रहा है. पीएम मोदी के इस बयान से कांग्रेस पार्टी के अंदर ही बगावत शुरु हो गई हैं. सोनिया और राहुल कैंप में हड़कंप मच गया हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित किया. अपने संबोधन में PM मोदी ने कांग्रेस  पर जमकर हमला किया. चुन चुन कर कांग्रेस पार्टी पर प्रहार किया. साथ ही कहा कि कांग्रेस बारिश में रखा हुआ लोहा है, रखे-रखे खत्मा हो जाता है. उन्होंगने कहा कि मध्य  प्रदेश में जब कांग्रेस का शासन था, तब ये बीमारू राज्यs था. कांग्रेस के शासन की पहचान थी- कुनीति, कुशासन और करोड़ों का करप्शन.