राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ आज बेगलुरु पंहुचे विपक्ष कि बैठक में भाग सम्मिलित होने. पटना कि बैठक में सोनिया गांधी नजर नहीं आई थी.
पर अब सोनिया गांधी बैठक की मेजबानी कर रही हैं साथ ही आज रात वो विपक्षी नेताओं को डिनर भी देंगी. सोनिया गांधी का करिश्मा ही हैं कि विपक्ष की इस बैठक में पहले से ज्यादा 26 दल एक साथ जुट रहे हैं. राहुल गांधी को साइडलाइन किया गया हैं, क्योंकि विपक्ष के बड़े नेताओं को राहुल गांधी पर भरोसा नही.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार की शुरुआती पहल के बाद विपक्षी एकता की कमान अब कांग्रेस ने संभाल ली है. सोनिया गांधी की पहल पर विपक्षी कुनबे में अब 26 दल आ गए हैं. कांग्रेस की डिनर पॉलिटिक्स और सोनिया गांधी की सक्रियता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. ममता बनर्जी और राहुल गांधी की नहीं बनती, ये जगजाहिर है. कई ऐसे नेता हैं जिन्हें राहुल से परहेज है. केजरीवाल भी राहुल गांधी को लेकर सवाल खड़े करते रहते हैं. पर इस बार कमान सोनिया गांधी के पास हैं. पर ये सभी विपक्षी दल आपस में कितने एकजुट हैं ये तो बैठक के बाद पता चलेगा.