संसद के मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर दूसरे दिन की बहस आज राहुल गांधी की स्पीच के साथ शुरू हुई. राहुल गांधी ने अपने भाषण में भारत जोड़ो यात्रा और मणिपुर पर बात रखी. राहुल गांधी ने अपने भाषण में मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि ‘आप हिंदुस्तान में मणिपुर को मारना चाहते हैं. आप भारत माता के रखवाले नहीं, आप भारत माता के हत्यारे हो’.

rahul smriti

भारत माता की हत्या के बयान पर स्मृति ईरानी भड़क उठी. राहुल गांधी के बयान का स्मृति ईरानी ने चुन-चुन कर जवाब दिया. स्मृति ईरानी बोलीं, ‘राहुल भारत माता की हत्या की बात करते हैं, कांग्रेस ताली बजाती है. ये इस बात का संकेत है कि मन में गद्दारी किसके है’.

राहुल गांधी ने जाते-जाते फ्लाईग किस का इशारा भी किया जिसको लेकर बीजेपी की 22 महिला सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज करायी है.

रजास्थान,महाराष्ट्र और गोवा के सांसदों के साथ पीएम मोदी ने की बैठक

पीएम मोदी NDA सांसदों के साथ अलग-अलग समूहों में बैठक कर रहे हैं. इसी मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान महाराष्ट्र और गोवा के 48 एनडीए सांसदों के साथ बैठक की हैं. बैठक में सभी सांसदो को पीएम मोदी ने जीत का मंत्र दिया हैं. साथ ही विपक्ष पर करारा हमला बोला हैं. पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे और नीतीश कुमार को दगाबाज करार दिया. साथ ही PM मोदी ने कहा कि शरद पवार को कांग्रेस की ‘वंशवादी राजनीति’ के कारण प्रधानमंत्री बनने का मौका नहीं मिला.

modi in sikar

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अमित शाह की ललकार

अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि ‘देश में अविश्वास की कहीं भी झलक नहीं है. ना ही जनता को अविश्वास है और ना ही सदन को अविश्वास है. देश की जनता को सबसे ज्यादा विश्वास पीएम मोदी पर है. जनता ने लगातार दो बार नरेंद्र मोदी की स्थिर सरकार बनवाई. 30 साल बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. पीएम मोदी 24 घंटे में 17 घंटे काम करने वाले पीएम हैं. पीएम मोदी ने नारा दिया है कि भ्रष्टाचार क्विट इंडिया’.

साथ ही कहा कि  ये अविश्वास प्रस्ताव सिर्फ भ्रांति फैलाने के लिए लाया गया है. किसी ने भी अपने भाषण में सरकार की किसी कमी का जिक्र तक नहीं किया, ये प्रस्ताव सिर्फ गुमराह करने के लिए लेकर आया गया.