भारत में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने वाला है. लेकिन उससे पहले ही चीन और पाकिस्तान ने अपनी बेतुकी बयानबाजी शुरू कर दी है. दरअसल, चीन और पाकिस्तान ने कश्मीर को विवादित क्षेत्र बताते हुए वहां के कुछ इलाकों में G20 का एक इवेंट आयोजित करवाने पर आपत्ति जताई थी.

modi jinping

इसपर पीएम मोदी ने कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में G20 बैठक कराने पर पाकिस्तान और चीन की आपत्ति को खारिज कर दिया है. और दो टूक जवाब देते हुए कह दिया कि उन्हें देश के किसी भी हिस्से में बेठक करने का अधिकार है. इसके अलावा, इस सम्मेलन में जहां वर्ल्ड के कई लीडर्स शामिल होंगे तो वही चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग इससे नदारद रहेंगे. उनकी जगह प्रधानमंत्री ली कियांग, चीन का नेतृत्‍व करेंगे.

सनातन धर्म को डेंगू मलेरिया बताकर फंसे सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी के बाद कानूनी दांव पेंच में फंस गए हैं. उदयनिधि ने एक सभा को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू से कर दी. जिसके बाद से हंगामा मचा हुआ है.

अब सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने स्टालिन के बेटे के खिलाफ सनातन धर्म को लेकर उनके उत्तेजक, भड़काऊ और मानहानिकारक बयान के लिए दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अलावा, हिंदू सेना ने भी उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत दर्ज कराई है.भाजपा की ओर से लगातार उदयनिधि के बयान की आलोचना की जा रही है.

udhayanidhi stalin amit shah

तो विपक्षी गठबंधन में शामिल नेता इसका समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं. पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय के पास जमकर प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने उदय निधि स्टालिन के पोस्टर पर चप्पल से मारकर उसे जलाया है. साथ ही इसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. तो वहीं स्टालिन के बेटे के बचाव में उतरकर कांग्रेस नेता केसीवेणुगोपाल ने साफ कह दिया कि हर राजनीतिक दल को अपनी बात कहने की आजादी है.

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के चहेतों पर गिरी गाज

राजधानी में दिल्ली सेवा कानून लागू होने के बाद से आए दिन अरविंद केजरीवाल सरकार के नए कारनामे सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में खुलासा हुआ है कि दिल्ली डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन जिसे आम आदमी पार्टी की ओर से 2015 में दिल्ली सरकार के थिंक टैंक के रूप में स्थापित किया गया था.

उसके 3 गैर आधिकारिक सदस्यों को सचिव स्तर का वेतन दिया जा रहा था. जिसे लेकर अब दिल्ली सरकार के सेवा विभाग ने सवाल उठाए हैं. और सरकार से इसका स्पष्टिकरण मांगा गया है. दूसरी तरफ सिविल डिफेंस वालंटियरों को विभाग की ओर से कई महीनों से वेतन न मिलने पर राजस्व मंत्री आतिशी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने मामले में संज्ञान लेते हुए राजस्व सचिव को एक सप्ताह में सभी सिविल डिफेंस वालंटियर का वेतन जारी करने के निर्देश दिए हैं.