दिल्ली में हुए जी 20 शिखर सम्मेलन की सफलता पूरी दुनिया ने देखी. जिसपर पीएम मोदी भी काफी खुश हैं. ऐसे में वो अब दिल्ली पुलिस के उन कर्मचारियों के साथ डिनर करेंगे जिन्होंने शिखर सम्मेलन के दौरान ड्यूटी की थी.
16 सितंबर को आईटीपीओ में ये डिनर होगा. जिसमें दिल्ली पुलिस के 450 कर्मचारियों को पीएम मोदी के साथ बैठकर खाना खाने का मौका मिलेगा. दूसरी ओर भले ही सम्मेलन में रुसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुति शामिल नहीं हुए. लेकिन अब उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है. मेक इन इंडिया के फैन होते हुए उन्होंने कहा कि PM मोदी मेक इन इंडिया प्रोग्राम को बढ़ावा देने के लिए अच्छा काम कर रहे हैं.
दिल्ली में शरद पवार के घर हुई इंडिया कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक
विपक्षी गुट इंडिया की कोआर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक हुई. इस बैठक के एजेंडे के तहत लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर चर्चा की गई. साथ ही कौन सा अभियान और रैली कब होगी इसकी रूपरेखा तैयारी की गई. मीटिंग दिल्ली में शरद पवार के घर पर हुई. हालांकि, 14 सदस्यीय टीम में 13 नेताओं के शामिल होने की उम्मीद थी. हालांकि, इस मीटिंग से पहले बीजेपी ने भी तंज कसते हुए कहा था कि आज हिंदू विरोधी समन्वय समिति की बैठक शरद पवार के घर पर बुलाई गई है.
इंडिया की कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक थी लेकिन टीएमसी सांसद और कमेटी के मेंबर अभिषेक बनर्जी इसम शामिल नहीं हो पाए. क्योंकि आज उन्हें शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ईडी के सामने पेश होना पड़ा. हाईकोर्ट से राहत नही मिलने के बाद अभिषेक को ईडी ने समन जारी किया था और पूछताछ के लिए बुलाया था.
वहीं ममता बनर्जी भी इस मीटिंग में शामिल नहीं हो पाई क्योंकि वो विदेश दौरे पर हैं. लेकिन इसी दौरान ममता ने दुबई में ऐसा दावा किया जिससे इंडिया में हड़कंप मच गया. दुबई एयरपोर्ट पर ममता ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की जहां उनसे विक्रमसिंघे ने पूछा कि क्या वो INDIA गठबंधन का नेतृत्व करेंगी. इस पर ममता ने मुस्कुराकर जवाब दिया. और कहा, अगर लोगों का समर्थन मिला, तो हम कल जरूर सत्ता में आएंगे.
तीन दिवसीय दौरे पर पंजाब पहुंचे अरविंद केजरीवाल
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल अमृतसर पहुंचे. यहां पंजाब CM भगवंत मान के साथ मिलकर स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन किया. इस दौरान केजरावाल नेजमकर अपने शिक्षा मॉजल के बखान किए.
वहीं, कार्यक्रम में खलल पड़ने की आशंका से पंजाब पुलिस ने बेरोजगार अध्यापक यूनियन के नेताओं को डिटेन करना शुरू कर दिया. इनमें मानसा से 646 बेरोजगार PTI यूनियन के अध्यक्ष गुरलाभ सिंह और सिप्पी शर्मा शामिल हैं. सिप्पी शर्मा वहीं युवती हैं, जिन्हें विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने मोहाली धरने में पहुंचकर मुंह बोली बहन कहा था.
विरोध प्रदर्शन के बीच लोगों ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार
पीओके में बड़े पैमाने पर पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं. पीओके के शहरों, कस्बों और गांवों में लोग आसमान छूती महंगाई, भोजन की कमी और अत्याधिक टैक्स लगाने के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. एक कश्मीरी एक्टिविस्ट शब्बीर चौधरी ने आम जनता की चिंताओं को व्यक्त करते हुए क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया.
पाकिस्तान के अवैध कब्जे से मुक्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांग रहे हैं. दूसरी तरफ इन हालातों के बीच केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के एक बयान ने हलचल तेज करदी है. जिसमें उन्होंने कहा है कि POK अपने आप ही भारत में शामिल हो जाएगा. इसके लिए आपको बस थोड़ा सा इंतजार करने की जरूरत है.