एक तरफ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जहां टिकट पर मंथन से लेकर टिकट के ऐलान किए जा रहे हैं, वहीं नेताओं के दल बदलने का दौर भी लगातार जारी है. कभी कांग्रेस बीजेपी के खेमे में सेंध लगा रही है तो कभी बीजेपी कांग्रेस के नेताओं को अपनी साइड करने में कामयाब हो रही है.

mp election कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले राघवेन्द्र सिंह लोधी का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी में स्वागत किया है. दरअसल, पांच साल बाद राघवेंद्र सिंह लोधी की पार्टी में वापसी हुई है. साल 2018 में दमोह की जबेरा विधानसभा से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने बीजेपी को अलविदा कह दिया था और जबेरा से निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतर गए थे.

भोपाल मेट्रो ट्रायल रन को CM शिवराज ने दिखाई हरी झंडी

भोपाल के लोगों को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मेट्रो की सौगात दी है. भोपाल मेट्रो का ट्रायल रन पूरा हो गया है. सुभाष नगर स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन तक भोपाल मेट्रो का ट्रायल हुआ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर ट्रायल रन का शुभारंभ किया. सुभाष नगर से रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन के बीच ट्रायल किया गया जो कामयाब रहा.

भोपाल की मेट्रो को देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि भोपाल की मेट्रो भगवा रंग की है. भगवा रंग में मेट्रो ट्रेन काफी आकर्षित लग रही थी. भोपाल मेट्रो पर पूरी तरह से भगवा रंग की छाप है. ट्रेन से लेकर स्टेशन तक के रंग भगवा है. इसके साथ ही ट्रेन के अंदर जो यात्रियों को पकड़ने के लिए हैंडल हैं, उसका रंग भी भगवा है.

अब ट्रायल में तकनीकी परिक्षण के बाद मेट्रो के जून 2024 तक आम जनता के लिए शुरू होने की संभावना है. इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश गड्ढो से मेट्रो वाला शहर होने जा रहा है. मेट्रो का विस्तार मण्डीदीप तक करेंगे और जरूरत पड़ी तो सीहोर और विदिशा तक ले जाएंगे. भोपाल कभी तांगे वाला शहर हुआ करता था.

मायावती ने चला एमपी में बड़ा सियासी दांव, दलित-आदिवासियों को साधने का बनाया प्लान

तरफ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां जोर लगा रही हैं. भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है. वहीं कांग्रेस अगले कुछ दिनों में प्रत्याशियों को एलान कर सकती है. विधानसभा चुनाव 2023 में दोनों पार्टियां एक साथ में चुनावी मैदान में उतरने जा रही हैं.

mp election mayawati

वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर रहे नेताओं ने अपने दल से निराशा मिलने के बाद बसपा को सबसे मुफीद दल माना है. खासकर उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे इलाकों में बसपा का अच्छा खासा प्रभाव है. विंध्य, बुंदेलखंड और चंबल में बसपा के पास अच्छा जनाधार है. बसपा एक सौ अठहत्तर सीटों और गोंगपा 52 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

जो कांग्रेस को सीधी टक्कर देंगी. दोनों ही दलों में ग्वालियर चंबल की सभी सीटें बीएसपी के पास रखने पर सहमति बनी है. इसके साथ ही विंध्य क्षेत्र और बुंदेलखंड की अधिकांश सीटों पर बीएसपी को चुनाव लड़ने के लिए गोंगपा ने सहमति दी है. इसके अलावा बसपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए गोंगपा से गठबंधन किया है.

छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 41 फीसदी सीटों पर गोंगपा चुनाव लड़ेगी. यानी 53 सीटों पर बसपा और 37 सीटों पर गोंडवाना अपने उम्मीदवार उतारेगी. मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में आदिवासी समाज सभी दलों के टारगेट पर हैं.

आम आदमी पार्टी ने एमपी में उम्मीदवार उतारने का किया ऐलान

आम आदमी पार्टी ने एमपी में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. आप ने 29 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करके विपक्षी गठबंधन को तगड़ा झटका दिया है. आम आदमी पार्टी ने इस लिस्ट में कांग्रेस और बीजेपी के पूर्व विधायक और पार्षद के नाम भी शामिल हैं. इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस का नाम भी शामिल है. आम आदमी पार्टी ने भोपाल उत्तर विधानसभा सीट से हाल में पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व पार्षद मोहम्मद सऊद को टिकट दिया है.

सऊद 2 अक्टूबर की दोपहर को ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. आम आदमी पार्टी ने गुना जिले की चाचौडा विधानसभा सीट से बीजेपी की पूर्व विधायक ममता मीणा को प्रत्याशी के तौर पर उतारा है. इस सीट से बीजेपी ने पहले ही आईआरएस अफसर प्रद्युम्न मीणा की पत्नी प्रियंका मीणा को मैदान में उतारा है. ये विधानसभा सीट लंबे समय से कांग्रेस के कब्जे में है. वर्तमान में इस सीट से दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह विधायक है.