संसद का मॉनसुन सत्र चल रहा हैं, आज मॉनसुन सत्र का चौथा दिन है. पर मॉनसुन सत्र की शुरुआत ही हंगामें के साथ हुई और अभी तक हंगामा ही हो रहा हैं. आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह को राज्य सभा से बर्खास्त कर दिया गया है.  इन दिनों पुरा विपक्ष मणिपुर के मुद्दे को लेकर हो हल्ला मचा रहा हैं. मणिपुर में दो महिलाओं के साथ दरिंदगी के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में अब तक कुछ काम नहीं हो सका हैं.

sanjay singh

विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद वेल में राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की कुर्सी के सामने पहुंच गए. और  हाथ दिखा कर विरोध करने लगे. पीयूष गोयल ने कहा, संजय सिंह की इस तरह की हरकत सही नहीं है. ये सदन के नियमों के खिलाफ है.

उन्होंने कहा, मैं सभापति से अपील करता हूं कि वे संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई करें. उन्होंने कहा, सरकार संजय सिंह के सस्पेंशन के लिए प्रस्ताव लाती है कि उन्हें पूरे मॉनसून सत्र के लिए सस्पेंड किया जाए. इस प्रस्ताव पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, संजय सिंह को आसन के खिलाफ लगातार नियमों का उल्लंघन करने के लिए मॉनसून सत्र के बाकी की बची अवधि के लिए सस्पेंड किया जाता है.

मोदी सरकार बार बार कह रही है कि वो मणिपुर मामले को लेकर चर्चा के लिए तैयार है पर विपक्ष सिर्फ हंगामा काट रहा हैं. ऐसे में अगर यही चलता रहा तो कुछ और नेता आज स्सपेंड हो सकते हैं. मोदी सरकार अध्यादेश पर कानून लाने की पुरी तैयारी में हैं और स्सपेंड हुए नेता इस कानुन के खिलाफ वोट नहीं दे पाएंगे.

संजय राउत ने कहा की ‘पीएम मोदी को संसद में आकर मणिपुर घटना पर बयान देना चाहिए. कम से कम 10 मिनट ही संसद में आकर देश को मणिपुर घटना पर जानकारी देनी चाहिए, 5 मिनट लोकसभा और 5 मिनट राज्यसभा में तो बयान देना ही चाहिए. हम चाहते हैं कि संजय सिंह का निलंबन वापस लिया जाए.

AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ‘अगर भाजपा की चले, तो संजय सिंह को जेल में डाल देते. संजय सिंह संसद में विपक्ष की बुलंद आवाज़ हैं. वे नारा लगाते हैं और पूरा विपक्ष एकजुट हो जाता है. ज़ाहिर-सी बात है कि संजय सिंह विपक्ष की आंखों में खटकते हैं. इसलिए वे पूरी कोशिश करेंगे कि संजय सिंह की आवाज़ बंद की जाए.’

राजनाथ सिंह ने वरिष्ठ नेताओं के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और उनसे संसद का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय को संसद में गतिरोध खत्म करने के लिए संपर्क किया है.