अंशिका चौहान: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत की गई है.खुर्शीद की नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ तारीफ की जगह विवाद बटोर रही है. खुर्शीद के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ में ‘द सैफ्रन स्काई’ नाम के एक चैप्टर में यह टिप्पणी की है कि वर्तमान दौर में हिंदुत्व का राजनीतिक रुप, साधु-संतों के सनातन और प्राचीन हिंदू परंपरा को किनारे लगा रहा है और हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हराम से की है.

gaurav bhatiya capital tv

जिसको लेकर बुधवार को एक आपराधिक शिकायत भी दर्ज कराई गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा की, सलमान खुर्शीद की किताब कांग्रेस की मानसिकता दर्शाती है.वो हिंदुओं के साथ कृत्रिम समानता बनाकर आईएसआईएस के कट्टरपंथी तत्वों को वैध बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस नेता के खिलाफ हिंदू धर्म को आतंकवाद के साथ बदनाम करने और तुलना करने के लिए मामला दर्ज करने का आग्रह किया है और सलमान खुर्शीद का कहना है कि ये किताब एक विवेकपूर्ण फैसले में आशा को देखने की कोशिश है, किताब पर बात करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि समाज में एकता आएगी तो मानूंगा कि किताब लिखने का फैसला कामयाब रहा.

salman khurshid capital tv
इस बीच सलमान खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है.शिकायत दिल्ली के वकील विवेक गर्ग ने दर्ज कराई थी. उन्होंने पुलिस से कांग्रेस नेता के खिलाफ ‘हिंदुत्व को बदनाम करने और आतंकवाद से तुलना करने’ के लिए मामला दर्ज करने का आग्रह किया है.