अंशिका चौहान- कलर्स टीवी का बहुत ही प्रचलित रियलिटी शो बिग बॉस हर दम से काफी लोगों का दिल जीत ता हुआ आ रहा है और इस बार ऐसा धमका हुआ है जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं होगा. राखी सावंत अपने पति रितेश के साथ बिग बॉस में एंट्री कर चुकी हैं.राखी उनकी आरती उतारते हुए कहती हैं-12 मुल्कों की पुलिस और पूरे देश की जनता आपका इंतजार कर रही थी.इसपर सोशल मीडिया पर कई प्रकार के रिएक्शन देखने को मिल रहे है. एक फैन ने लिखा है, ‘यह मजाक होगा’ वहीं एक अन्य फैन ने लिखा है, ‘मैं उनके पति में दिलचस्पी नहीं रखती हूं.’ राखी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई है. राखी सावंत के शादी कि फोटो वायरल होने के बाद ये बहुत बड़ा राज़ बना हुआ था की आखिर राखी का पति कौन है. कुछ लोगों ने ये तक कहा था की राखी सिर्फ लाइमलाइट की भूखी हैं इसलिए वो ये सब करके अटेंशन लेना चाह रहीं हैं. लेकिन बिग बॉस में पति रितेश के साथ धमाकेदार एंट्री के बाद पहली बार लोगों ने राखी के पति का चेहरा देखा है. इस बीच जब शमिता ने राखी से उनकी शादी के पीछे की कहानी पूछी तो उन्होंने ये खुलासा किया कि वो एक डॉन को डेट कर रही थीं, और उसने राखी को रिश्ता खत्म न करने की धमकी दी थी. इसी के चलते राखी का लड़कों पर से भरोसा उठ गया था.
राखी ने रितेश के लिए क्या कहा
राखी कहती हैं, “मैं अपने हस्बैंड से मरते दम तक अलग नहीं हो सकती, चाहे हमारे बीच में कोई भी हो. मैंने उन्हें दिल से पसंद किया है। मैंने रितेश से 4 बार शादी की है. मैं जीसस को बहुत मानती हूं, इसलिए एक बार शादी क्रिस्चियन स्टाइल में, एक हिंदू प्रथा से, क्योंकि रितेश इस धर्म के हैं, लीगल इशू ना हो इसलिए कोर्ट में भी शादी की और आखरी में मन से उनके साथ मैंने शादी की है. मैं कभी उन्हें छोड़ नहीं सकती. अभी तो लोगों ने राखी को हमेशा नाचते गाते देखा है, क्या उन्होंने कभी उसे बीवी बनते देखा है? इस बार ऑडियंस राखी का बीवी अवतार देखेगी और मैं किसी से कोई बदला लेने नहीं जा रही, बस एंटरटेनमेंट का तड़का लगाउंगी.”