राजस्थान समेत 5 राज्यों में चुनावी तारीखों का ऐलान हो गया है. प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों पर 23 नवंबर को सिर्फ एक चरण में मतदान होगा. और 10 दिन बाद 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आ जाएंगे. आयोग आयोग के ऐलान के बाद राज्य का आचार संहिता लागू हो गई है.

rahul parliament

पार्टियां ने भी जोरों शोरों से प्रचार शुरू कर दिया है. लेकिन तारीखों के ऐलान ने कांग्रेस में बवाल खड़ा कर दिया है. क्योंकि कांग्रेस अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम ही फाइनल नहीं कर पाई है. किसे टिकट देना है किसे नहीं देना है. अभीतक इस बात को लेकर पार्टी में बवाल चल रहा है. गहलोत चाहते हैं उनके करीबियों को टिकट मिले.

सचिन पायलट अपने ग्रुप को टिकट दिलवाने पर अड़े हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ आलाकमान अलग ही रणनीति बना रहा है. राहुल-खड़गे सोनिया प्लान बना रहे हैं कि इस बार नए लोगों को मौंका दिया जाए. जिन सीटों से कांग्रेस हारी है वहां कैंडिडेट बदला जाए.

राजस्थान में हर पांच साल बाद सरकार बदलने का ट्रेंड रहा है. 1993 के बाद हर बार सरकार बदलती रही हैं. सीएम गहलोत ने इस बार ट्रेंड को तोड़ने का दावा किया है. उनका कहना है कि इस बार उनकी ही सरकार बनेगी. हालांकि, बीजेपी ने कांग्रेस के दावों पर पानी फेर दिया है.

राजस्थान में बीजेपी ने जारी की 41 उम्मीदवारों की पहली धमाकेदार लिस्ट

चुनावी तारीखों के ऐलान के 4 घंटे के अंदर ही बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली जोरदार लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की लिस्ट देखकर कांग्रेस की हवा टाइट हो गई है. क्योंकि बीजेपी ने मध्य़प्रदेश, छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भी केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारा दिया है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में 41नामों की घोषणा की है.

ashok-gehlot-sachin-pilot

पार्टी ने मध्यप्रदेश के प्रयोग को राजस्थान में भी दोहराया है और 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा गया है. सांसद दीया कुमारी को विद्याधरनगर से टिकट दिया गया है. दीया कुमारी के बढ़ती लोकप्रियता पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. राज्यवर्धन सिंह राठौर को झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे कुलमिलाकर अलवर जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को हराकर बाबा बालकनाथ 2019 में पहली बार सांसद बने थे. वो नाथ संप्रदाय के महत्वपूर्ण स्थल मस्तनाथ मठ के महंत हैं. और योगी आदित्यनाथ के भी काफी करीबी है. वैसे भी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सांसद बालकनाथ योगी को अलवर समेत पूरे प्रदेश में बीजेपी को मजबूत करने का जिम्मा सौंपा है.

राहुल गांधी ने कहा- राजस्थान और छत्तीसगढ़ से जा रही है सरकार

जातीय जनगणना के ऐलान के दौरान राहुल गांधी की जुबान ऐसी फिसली की कांग्रेस में बवाल मच गया. क्योंकि एक बार फिर राहुल गांधी ने अपनी जुबान से सच कबूल कर लिया. और बीजेपी पर तंज कसते हुए कह दिया कि राजस्थान में उनकी सरकार जा रही है.

राहुल गांधी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, और तेलंगाना में उनकी सरकार जा रही है. जबकि मध्यप्रदेश में तो बीजेपी की सरकार है और राजस्थान-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ही सरकार है. इसके तुरंत बाद राहुल ने अपने शब्दों को सही करते हुए माफी मांगी और कहा ‘सॉरी उल्टा बोल दिया.