राहुल गांधी लद्दाक दौरे पर हैं. उन्होंने आज अपने पिता राजीव गांधी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. इसके बाद राहुल ने बड़ा दावा करते हुए ये कहा है कि यहां के लोगों ने बताया है कि चीन की सेना ने उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है और अब उनको वहां नहीं जाने दिया जाता.

rahul parliament

राहुल के इस बयान पर भड़ते हुए बीजेपी ने पलटवार किया और कहा कि राहुल ने भारत विरोधी बात करने की अपनी फितरत बना ली है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी गलवान के उन बहादुर सैनिकों पर सवाल उठा रहे हैं, जिनकी वजह से चीन की सेना को पीछे हटना पड़ा.

अल्पसंख्यक मंत्रालय की स्कॉलरशिप स्कीम में घोटाला आया सामने

भारत के सबसे बड़े अल्पसंख्यक स्कॉलरशिप घोटाले का खुलासा हुआ है. कई राज्यों में बनाए गए फर्जी लाभार्थी, फर्जी संस्थान और फर्जी नामों से बैंक खाते सामने आए हैं. मामला अल्पसंख्यक संस्थानों, राज्य प्रशासन और बैंकों में institutional corruption का है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मदरसों सहित 1572 अल्पसंख्यक संस्थानों की जांच में 830 फर्जी/नॉन-ऑपरेशनल पाए गए जिनमें 144 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सीबीआई को मामले की जांच सौंप दी है.

मध्यप्रदेश के दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह

मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज भोपाल में बीजेपी सरकार के साढ़े 18 साल का रिपार्ट कार्ड पेश किया. रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए अमित शाह ने कहा कि हमने एक बीमारू राज्य को 20 सालों में विकसित राज्य की श्रेणी में लाने का प्रयास किया है.

amit shah

इसी के साथ शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में सबसे अधिक समय 53 साल तक कांग्रेस ने शासन किया. लेकिन उनके राज में एमपी को बीमारू राज्य का टैग दिया गया था. जिसे अब बीजेपी ने खत्म कर दिया.

भारत और रूस के बीच चंद्रमा पर पहुंचने को लेकर मची होड़

चंद्रयान-3 के चांद की सतह पर पहुंचने में अब कुछ ही दिन बाकी है. चांद की सतह पर पहुंचते ही भारत इतिहास रच देगा. इस बीच चंद्रयान 3 की तरह ही रूस का लूना-25 यान भी तेजी से चंद्रमा की ओर बढ़ रहा है. लूना भी चांद के दक्षिणी द्रुव पर लैंड करेगा.

इसरो के मुताबिक चंद्रयान का लैंडर 23 अगस्त को चांद पर लैंड करेगा. वहीं, रूस का लूना-25, 10 अगस्त को लॉन्च हुआ है और संभावना थी कि वो केवल 11 दिन में यानी 21 अगस्त को ही चंद्रमा पर लैंड कर सकता है. लेकिन रूसी स्पेसक्राफ्ट लूना-25 कल रात में ऑर्बिट चेंज के दौरान इमरजेंसी सिचुएशन में फंस गया है.