कांग्रेस पार्टी के लिए आज उत्सव का दिन था. बंधाईयों का तांता था, कार्यकताओं में उत्साह था और उत्सव इसलिए था क्योंकि 137 दिन का वनवास जैसा निष्कासन बिताकर राहुल गांधी उसी संसद भवन में लौटे थे जंहा से उन्हे अयोग्य करारा दे दिया गया था.
राहुल गांधी के संसद पहुंचते ही राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगे. स्वागत ऐसा हुआ जैसे मानों राहुल गांधी से बड़ा नेता विपक्ष में कोई है ही नहीं. राहुल गांधी की सासंदी बहाल हो चुकी हैं. राहुल गांधी कल 12 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करेंगे.
लोकसभा सचिवालय ने आज अधिसूचना जारी कर राहुल गांधी की सांसदी दोबारा से बहाल कर दी है. लोकसभा सदस्यता बहाल होने के साथ ही राहुल गांधी ने अपने ट्विटर के बायो को भी बदल लिया.
Journalist