चुनाव नजदीक हैं और कांग्रेस पार्टी ने बिहार की तरह ही जाती वाला कार्ड़ खेल दिया हैं. राहुल गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों में जातीय जनगणना कराने का ऐलान किया हैं. राहुल गांधी ने कहा कि अब देश जातीय जनगणना चाहता है. राहुल गांधी ने कहा कि वर्किंग कमेटी में 4 घंटे तक जातीय जनगणना के मुद्दे पर चर्चा हुई.

rahul gandhi

लोकसभा चुनाव 2023 में जाति जनगणना एक अहम मुद्दा बन सकता है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में सर्वसम्मति से जाति जनगणना का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. कांग्रेस शासित राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में जाति जनगणना कराई जाएगी.

उसके बाद ये ऐतिहासिक फैसला लिया गया हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी ने उम्मीद जताई कि इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल इस पर सहमत होंगे. एक और बड़ी बात राहुल गांधी ने कहा कि जातिगत जनगणना के बाद आर्थिक सर्वे भी कराया जाएगा.

जंहा-जंहा कांग्रेस सरकार वहां वहां होगी अब जाती की जनगणना. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में जातिगत जनगणना को लेकर प्रस्ताव पास हुआ है. राहुल गांधी ने कहा, चार घंटे हमारी जाति जनगणना पर पर चर्चा हुई. उस कमरे में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं था, जिसने उसका विरोध किया हो और हमारे सारे मुख्यमंत्री भी इससे सहमत हैं.