उन्नाव में भू-माफिया डॉ. नसीम अहमद पर योगी प्रशासन का हंटर चला है. प्रशासन ने नसीम अहमद की एक अरब से ज्यादा की चल-अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया है. संपत्तियों की कुर्की के लिए डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई गई.

adityanath cm

कुर्की की कार्रवाई जाजमऊ, कटी, पीपरखेड़ा में हुई है. प्रशासन ने नसीम की 40 बीघा जमीन की कुर्की की है. महीने भर के अंदर कुर्की की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है. जिसने उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. दरअसल नसीम अहमद पर आरोप है कि वो अपने भाई-भतीजों और रिश्तेदारों के नाम पर जमीन की खरीद-फरोख्त करता था.

मुजफ्फरनगर कोतवाली में उस पर कुल आठ केस दर्ज हैं. नसीम की अब तक जिन चल-अचल संपत्तियों की कुर्की हुई है उनकी कीमत 1 अरब 22 लाख रुपए बताई गई है. भू माफिया बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा कर कर उसकी प्लाटिंग करता था. अभी तो सिर्फ नसीम अहमद की एक अरब से ऊपर की संपत्ति जब्त की गई. आगे उनके खिलाफ सीएम योगी और भी तगड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर रहे है.

सीएम योगी पहले ही कह चुके हैं. कि यूपी में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यही वजह है कि बड़े बड़े घोटालेबाज नेता आज उनके आगे गिड़गिड़ा रहे हैं. वहीं अब उन्नाव के सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने भी इस कार्रवाई पर बयान दिया. और कहा कि अहमद अपने भाई, भतीजे और परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर जमीन की खरीद-फरोख्त करता था.

सदर कोतवाली और गंगाघाट कोतवाली में उसके खिलाफ कुल आठ मामले दर्ज हैं. इनमें से दो मामले मौत की धमकी से जुड़े हैं. अन्य मामले फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन खरीदे और बेचे जाने से संबंधित हैं. साल 2022 में उसके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई हुई.

ये अबतक की यूपी में हुई सबसे बड़ी कार्रवाई है. पिछले दिनों हुई कार्रवाई को मिलाकर देखें तो अबतक दो अरब 12 करोड़ 78 लाख 62 हजार 476 रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. बता दें की इसके पहले भी प्रशासन ने कुर्की की जो कार्रवाई की थी. उसमे 90 करोड़ 13 लाख से ज्यादा की संपत्ति जब्त की गई थी.

योगी सरकार के इसी तरह के एक्शन ने बदमाशों के अंदर दहशत पैदा कर दी है.क्योंकी सीएम योगी पहले ही बदमाशों को चेतावनी दे चुके हैं. कि या तो सुधर जाओ. वरना हिसाब देना पड़ेगा. यही वजह है कि अबतक 64 गैंगस्टरों से 2 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति छीनी जा चुकी है.