चीन ना केवल सीमा पर बल्कि अन्य माध्यमों से भी भारत में लगातार घुसपैठ की कोशिश करता रहा है. इन दिनों न्यूज़क्लिक को लेकर मुद्दा गरमाया हुआ है. चीन से फंडिंग के मामले में प्रोपागेंडा न्यूज पोर्टल न्यूज क्लिक की मुश्किलें बढ़ गई है. दिल्ली हाईकोर्ट ने न्यूज़क्लिक और उसके संपादक को दंडात्मक कदमों से बचाने वाले आदेशों को रद्द करने की मांग वाली ईडी की याचिका पर नोटिस जारी किया है.

anurag thakur

हाईकोर्ट ने कहा कि ईडी के दावे में दम है. वहीं कम से कम 255 प्रतिष्ठित नागरिकों ने भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर न्यूज़क्लिक के गुप्त चीन कनेक्शन और फंडिंग को देखते हुए उसके खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई’ की मांग की है.

पूर्व न्यायाधीशों और राजदूतों सहित 250 से अधिक प्रतिष्ठित नागरिकों ने राष्ट्रपति और भारत के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर न्यूज़क्लिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जिस पर चीनी प्रचार फैलाने के लिए अमेरिकी अरबपति नेविल रॉय सिंघम सिंघम से संदिग्ध धन प्राप्त करने का आरोप है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर न्यूज क्लिक पर कई गंभीर आरोप लगाए और इस मामले का पर्दाफाश किया था. अनुराग ठाकुर ने इस दौरान राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की नकली मोहब्बत की दुकान में चीनी सामान मिलता है.