पीएम मोदी दो दिवसीय इंडोनेशिया के दौरे पर जाने वाले हैं. यहां वो जकार्ता में 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. पीएम मोदी की यात्रा की जानकारी देने वाला पत्र बीजेपी नेता संबित पात्रा की ओर से सोशल मीडिया पर साझा किया गया है.

modi

जिसमें पीएम मोदी के लिए ‘द प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत’ लिखा गया है. इंडिया या भारत’ मुद्दे पर मचे राजनीतिक घमासान के बीच बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा की ओर से साझा किए गए इस पत्र को लेकर फिर से राजनीति गरमा गई है.

वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी की आज पहली मीटिंग

वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बनाई गई 8 सदस्यीय टीम की की आज पहली बैठक हुई. मीटिंग कमेटी के चेयरमैन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आवास पर हुई. बैठक में कोविंद और शाह समेत 6 सदस्य शामिल हुए, जबकि लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी पहले ही इस कमेटी में काम करने से इनकार कर चुके थे.

आगामी सत्र में केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन पर बिल ला सकती है. ऐसे में इसी के मद्देनजर समिति बनाने का मकसद कानून के मौजूदा ढांचे को ध्यान में रखते हुए देश में एकसाथ चुनाव कराने को लेकर जांच करना है. इसमें जांच की जाएगी कि लोकसभा, विधानसभा, नगर पालिका और पंचायतों के चुनाव एक साथ हो सकते हैं या नहीं.

नए संसद भवन में आयोजित किया जाएगा विशेष सत्र

मोदी सरकार ने 18 सितंबर से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है. संसद का विशेष सत्र नए संसद भवन में होगा. सत्र 18 सितंबर को पुरानी बिल्डिंग में शुरू होगा, लेकिन 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर नए संसद भवन में शिफ्ट किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को देश की पार्लियामेंट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया था. अब आगामी विशेष सत्र में केंद्र सरकार कई अहम बिल ला सकती है.

opposition 3rd meet

जिसे नई संसद में पेश किए जाने की संभावना है. सत्र क्यों बुलाया गया है इसका एजेंडा अब तक साफ नहीं हुआ है. ऐसे में 18 सितंबर से संसद का पांच दिनों का विशेष सत्र बुलाए जाने पर सवाल उठाते हुए सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है.

जिसमें सदन के विशेष सत्र के दौरान महंगाई, बेरोजगारी समेत 9 अन्य मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग की गई है. आपको बता दें कि विशेष सत्र को लेकर एक दिन पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी विपक्षी सांसदों के मीटिंग की थी जिसके बाद सोनिया गांधी की ओर से पीएम मोदी को ये लेटर लिखा गया है.

हेरफेर के मामले में फंसी अरविंद केजरीवाल की पत्नी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तो घोटालों के चलते जेल जाने की तलवार लटकी हुई थी. लेकिन अब उनकी पत्नी भी कानूनी दांव पेंच में फंस गई है. दिल्ली की एक अदालत ने दो विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के आरोप में सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को तलब किया है.

उन पर आरोप है कि उन्होंने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन किया है. सुनिता केजरीवाल को भारतीय जनता पार्टी के नेता हरीश खुराना की अर्जी पर 18 नवंबर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है.