प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानसून सत्र के दौरान मंत्रियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में संसद में सरकार की रणनीति पर चर्चा की गई. पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में राजनाथ सिंह, अमित शाह, प्रह्लाद जोशी, पीयूष गोयल समेत अन्य केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे.

narendra modi

ये बैठक ऐसे समय में हुई है जब विपक्ष मणिपुर मुद्दे को लेकर रोज सदन में हंगामा कर रहा है जिसपर सत्ता पक्ष का मानना है कि विपक्ष सत्र के लिए गंभीर नहीं है.

लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल पर हुई चर्चा

दिल्ली अध्यादेश से जुड़े बिल पर आज लोकसभा में चर्चा हुई. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बताया कि यह बिल क्यों जरूरी है. साथ ही उन्होंने आप सरकार पर भी जमकर हमला बोला.

आप सरकार के घोटालों से लेकर सीएम के शीशमहल पर केजरीवाल को जमकर घेरा गया. इस बिलपर YRSCP, BJD, TDP ने केंद्र के समर्थन दिया. लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल पर जिस तरह से केंद्र को समर्थन मिला है. यह समर्थन केजरीवाल के लिए बड़ा झटका है.

इलाहबाद हाईकोर्ट ने मस्जिद में ASI सर्वे को दी मंजूरी

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की याचिका को खारिज करते हुए ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे को हरी झंडी दे दी है.

gyanwapi mosque

21 जुलाई को वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी के ASI सर्वे का आदेश दिया था. जिसपर मुस्लिम पक्ष ने पहले सुप्रीम कोर्ट फिर हाईकोर्ट में ASI सर्वे के फैसले को चुनौती दी थी. लेकिन अब हाईकोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया और वाराणसी कोर्ट के फैसले को सही ठहराया है. ज्ञानवापी पर हाई कोर्ट के फैसले को हिंदू पक्ष की बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है.

पीएम मोदी से मिले कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया

कर्नाटक में कांग्रेस विधयकों से बगावती झंडे उठा लिए हैं. जिसके मद्देनजर दो दिनों से दिल्ली में बैठक चल रही है. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ कर्नाटक के 3 दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

सीएम सिद्धारमैया ने पीएम मोदी से मुलाकात की है. लेकिन कर्नाटक कांग्रेस में विधायकों के बागी तेवर अब भी बरकरार है जिसे राहुल गांधी शांत कराने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं.