विशेष संसद सत्र का दूसरा दिन नए संसद परिसर में होगा, जिसका उद्घाटन इस साल 28 मई को पीएम मोदी ने किया था. इसकी शुरुआत से पहले सुबह 9:30 बजे पुराने संसद परिसर के बाहर फोटो सेशन होगा.
विपक्ष का सनातन विरोधी चेहरा आप देख ही चुके हैं और अब नई संसद में शुरु होने जा रहे कामकाज को लेकर सीपीआई नेता विनय विश्वम ने सवाल खड़ा किया हैं. उनका कहना हैं कि इंडिया एक सेकुलर कंट्री हैं ऐसे में धार्मिक अनुष्ठान क्यों?
सरकार को संसद में कुछ नए कानून या अन्य विषय पेश करने का विशेषाधिकार है जो जरूरी नहीं है कि लिस्ट एजेंडे का हिस्सा हो. महिला आरक्षण, जनसंख्या कानून, समान नागरिक संहिता समेत तमाम मुद्दों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. चर्चाएं कई हैं, विपक्ष की धड़कने भी तेज हैं. संसद के विशेष सत्र में क्या होने वाला है.