प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से संवाद किया. देशवासियों के असाधारण जज्बे की सराहना की तो मानसून की बात करते हुए पीएम मोदी ने जलसंरक्षण की भी बात की.

modi man ki baat

पीएम मोदी ने बड़े बदलाव पर बात करते हुए बताया कि उन्हें बड़ी संख्या में उन मुस्लिम महिलाओं के पत्र मिले हैं जो हाल ही में ‘हज’ पूरा करके लौटी हैं.

इन महिलाओं ने बिना किसी पुरुष साथी या ‘मेहरम’ के ‘हज’ किया. इनकी संख्या सिर्फ 50 या 100 नहीं बल्कि 4,000 से ज्यादा है.

विपक्ष के सांसदों ने मणिपुर की गवर्नर को सौंपा ज्ञापन

21 विपक्षी सांसदों ने 2 दिन मणिपुर के हालातों का जायजा लिया. पीड़ितों से मुलाकात कर उनके हाल जाने.

इसी बीच I.N.D.I.A ने आज मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उनसे सभी प्रभावी कदम उठाते हुए शांति बहाल करने का अनुरोध किया गया.

विपक्ष के इस दौरे को लेकर सियासत भी गरमाई हुई है. बीजेपी की ओर से लगातार गठबंधन इंडिया के सांसदों को घेरा जा रहा है.

विपक्ष की तीसरी बैठक पोस्त्फोन

विपक्षी गठबंधन इंडिया की मुंबई में होने वाली तीसरा बैठक को रद्द कर दिया है. 25-26 अगस्त को होने वाली विपक्षी की तीसरी बैठक के लिए फिर तारीख बदल दी गई है. ये बैठक कौनसी तारीख को होगी ये अभी तैय नहीं हुआ है.

opposition manipur

माना जा रहा है की सितंबर के पहले हफ्ते में मुंबई में ये मीटिंग हो सकती है. विपक्ष की ओर से बताया गया है कि 25-25 अगस्त को शरद पवार समेत कई नेता अपने बिजी शेड्यूल के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे.

विपक्षी की बैठक की तारीख बदले जाने को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. जिससे माना जा रहा है कि तीसरी बाठक से पहले ही विपक्षी गठबंधन में बड़ी फूट पड़ने वाली है.

दिल्ली में मोहर्रम जूलूस के दौरान मचा भारी बवाल

दिल्ली के नांगलोई इलाके में मोहर्रम के जूलूस के दौराम भारी बवाल हुआ. जूलूस के अंत में ताजिया लेकर जा रहे लोगों ने प्रशासन की ओर से निर्धारित किए गए मार्ग पर जाने से मना कर दिया और दूसरी ओर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे.

ऐसे में पुलिस ने जब इन लोगों को रोका तो जूलूस में शामिल हुड़दंगियों ने पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए, कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

हुड़दंगियों ने यात्री बस को भी नहीं बख्शा जिसके बाद पुलिस लाठीचार्ज किया गया. दिल्ली, वाराणसी, पीलीभीत, कैमूर और कई जगहों पर उपद्रवियों ने जुलूस की आड़ में जमकर हिंसा की.