प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के बीना पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां बीना में 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सनातन पर जारी सियासी विवाद को लेकर विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा.

new modi

सनातन धर्म के खिलाफ जहर उगलने वालों को मूंहतोड़ जवाब देने हुए पीएम ने कहा कि विपक्ष घमंडिया गठबंधन इंडिया का एजेंडा भारत की संस्कृति पर हमला करने का है. भारतीयों की आस्था पर हमला करने की इन्होंने नीति बनाई है. ये लोग सनातन को टारगेट कर रहे हैं.. गांधी, लक्ष्मीबाई ने सनातन से प्रेरणा ली थी, लेकिन ये घमंडिया गठबंधन के लोग सनातन को तहस नहस करना चाहते हैं.

आरएसएस की 3 दिवसीय समन्वय बैठक पुणे में शुरू

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक 2023 की पहली मीटिंग पुणे में हुई. इस बैठक में 36 संगठनों के लगभग 266 प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए. इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इसमें शिरकत की.

आरएसएस की साल में एक बार बैठक होती है जहां पर वह अपने कामों और अनुभवों को साझा करते हैं. बैठक का उद्देश्य समाज के सामने आई चुनौतियां का मुकाबला करना है. उनका संकलन करके एक दिशा तय करना और राष्ट्रीय भावना से कार्य करना, जिससे कार्य करने की गति बढ़ सके.

दिल्ली में इंडिया की कॉर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग रही बेनतीजा

दिल्ली में शरद पवार के घर गठबंधन की 14 सदस्यीय टीम की पहली बैठक हुई जिसमें टीएमसी की कुर्सी खाली रही और पार्टी की ओर से कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ. इसके साथ ही इस बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर भी कोई खास फैसला नहीं हो पाया है. गठबंधन की ओर से कहा गया है सीट शेयरिंग का फॉर्म्‍युला स्टेट लेवल पर निकाला जाएगा.

co ordination committee India

वहीं, अब्‍दुल्‍ला चाहते हैं जिन सीटों पर पहले से ही I.N.D.I.A के घटक दलों का कब्जा है, उन पर बात हो ही नहीं. साथ ही कैंपेन की पहली जनसभा अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी. जिसमें महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा की सरका को घेरा जाएगा.

फारूख अब्दुल्ला के एक बयान से इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर पाकिस्तान से बातचीत की वकालत की है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद तब तक खत्म नहीं होगा जब तक कि भारत और पाकिस्तान सभी टकराव वाले मुद्दों का स्थायी समाधान निकालने के लिए बातचीत नहीं करते.

मोदी डिग्री मामले में केजरीवाल और संजय सिंह को अदालत से झटका

मोदी डिग्री मानहानि मामले में गुजरात की एक सेशन कोर्ट ने केजरीवाल की रिवीजन पटीशन पर सुनवाई की. जिसमें केजरीवाल औऱ उनके चहेते संजय सिंह को मूंह की खानी पड़ी. कोर्ट ने सुनवाई के बाद समन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.

सेशन कोर्ट के इस फैसले के बाद केजरीवाल और संजय सिंह को पेशी के लिए गुजरात जाना ही होगा. दोनों के खिलाफ पीएम मोदी की डिग्री के मामले में मानहानि का केस दायर किया गया था. जिसमें केजरीवाल लगातार पेश से छूट की मांग कर रहे थे.. लेकिन सूप्रीम कोर्ट हाई कोर्ट के बाद अब केजरीवाल को सेशन कोर्ट से भी झटका लग गया है.