राजस्थान में पीएम मोदी ने गहलोत के गढ़ जोधपुर जिले में सेंधमारी कर दी है. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने बयान से कांग्रेस को हिलाकर रख दिया. पीएम मोदी ने ना सिर्फ गहलोत की लाल डायरी को जनता के आगे खोली है. बल्कि कांग्रेस के पेपर लीक घोटाले की परतें भी खोल दी गई है.

modi in sikar

जोधपुर गहलोत का साहब गृहक्षेत्र है वहां लाज बचाने के लिए गहलोत साहब तमाम तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. लेकिन पीएम मोदी ने गहलोत के उपर ही प्रहार कर जोधपुर में उनकी मिट्टी पलित कर दी है. पीएम मोदी ने यहां 5 लोकसभा सीटों और 43 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को मजबूत करने का काम किया है.

वहीं जोधपुर में इसबार जो ऐलान पीएम मोदी ने किया है. उससे भी कांग्रेस की उलटी गिनती शुरू हो गई है. दरअसल पीएम मोदी ने यहां 5900 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इनमें सड़क, रेल, हवाई अड्डा, शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं. शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जोधपुर IIT को राष्ट्र को समर्पित किया है.

कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर रमेश बिधूड़ी का बड़ा बयान

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राजस्थान में कांग्रेस बुरी तरह फंस गई है. इस बार पायलट के गढ़ टोंक सीट से प्रभारी रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस के काले चिट्ठों को खोला. और तंज करते हुए गहलोत साहब को बेनकाब कर दिया. रमेश बिधूड़ी के बयान से कांग्रेस में घमासान छिड़ गया है.

रमेश बिधूड़ी ने कहा कि सीएम गहलोत अपनी कुर्सी बचाने के लिए विधायकों की गुलामी करते रहे और उनके विधायक जनता की सेवा की जगह लूट मचाते रहे. बीजेपी सांसद ने आगे कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया और कहा कि सीएम अपनी कुर्सी बचाने के लिए विधायकों की गुलामी करते रहे और उनके विधायक सरेआम लूट मचाते रहे. वर्तमान में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी है. जनता सब देख रही है. उससे कुछ छिपा नहीं है और आगामी विधानसभा चुनाव में जनता ही उन्हें वोट की चोट से जवाब देगी.

दरअसल रमेश बिधूड़ी भी उसी गुर्जर समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिससे सचिन पायलट आते हैं. दूसरा है टोंक का जातिगत समीकरण. टोंक जिले में करीब 10 लाख 54 हजार मतदाता हैं. जिसमें करीबन 14 फीसदी गुर्जर मतदाता हैं, तो 10.3 फीसदी के आसपास मुस्लिम वोटर्स हैं. इसी जातिगत समीकरण के चलते टोंक में पिछले चुनावों में ध्रुवीकरण होता रहा है.