प्रधानमंत्री मोदी 2024 चुनाव के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA के सांसदों से मुलाक़ात करके उन्हें जीत का मंत्र दे रहे हैं.

modi

पीएम मोदी ने बुधवार को गोरखपुर, अवध और काशी क्षेत्र के सांसदों के साथ बैठक की. इसमें लोकसभा सदस्यों के साथ राज्यसभा के सदस्य भी शामिल हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बैठक में कहा की गरीबों के लिए काम करें. आने वाले समय में उन्होंने दक्षिण भारत के राज्यों पर भी फोकस करने को कहा.

PM ने इस दौरान मुफ्त की रेवड़ी के बारे में बात की और सांसदों को नसीहत भी दी रेवड़ी कल्चर का सामना करने की. उन्होंने बताया की विपक्ष की रेवड़ी कल्चर की वजह से देश का बहुत नुक्सान हो रहा है.

उन्होंने कहा कि एक सांसद के तौर पर हमे अपनी भाषा पर संयम रखने की जरूरत है. विपक्षी दल आपको उकसाएंगे लेकिन आपको अपनी भाषा और वाणी पर कंट्रोल रखने की जरूरत है. अगर ऐसा कर पाए तो इससे विपक्ष को कोई विवाद पैदा करने का मौका नहीं मिल पाएगा.

modi shah nadda

PM मोदी 31 जुलाई को पश्चिम उत्तरप्रदेश के सांसदों के साथ बैठक कर चुके हैं. उन्होंने सांसदों को अपने छेत्र के लोकल मुद्दों पर बात करने को कहा. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा की चोला बदल चूका है पर चरित्र नहीं. विपक्ष के पास 10 साल में कुछ भी काम बताने के लिए नहीं हैं. इसलिए चरित्र पर दाग होने की वजह से उन्होंने अपना नाम बदला है.

और पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में दी ASI सर्वे की मंजूरी

इस बैठक के दौरान PM मोदी ने सभी सांसदों से समाज के सभी वर्गों के लिए काम करने को भी कहा है. उन्होंने कहा कि सभी सांसदों को चाहिए कि वह अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में लोगों से संपर्क बढ़ाएं. साथ अपने काम का प्रचार करने के लिए कॉल सेंटर भी बनाया जा सकता है.