जी-20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में होगा. लेकिन भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई है.modi putin telephone call

दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत उस रिपोर्ट के बाद हो रही है, जिसमें कहा गया था कि पुतिन व्यक्तिगत तौर पर जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे. दरअसल, रूस की ओर से कहा गया था कि राष्ट्रपति पुतिन का कार्यक्रम व्यस्त है और उनका प्रमुख ध्यान यूक्रेन युद्ध है. साथ ही इस बातचीत में पुतिन ने भारत को मिशन चंद्रयान 3 के लिए भी बधाई दी.

CBI की ED के असिस्टेंट डायरेक्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में नया ट्विस्ट सामने आया है. मामले में सीबीआई ने ईडी के ही एक वरिष्ठ अधिकारी पवन खत्री सहित कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दरअसल, सीबीआई की ये कार्रवाई ईडी की ही एक शिकायत पर शुरू की गई थी.

जिसमें ईडी को पता चला कि दिल्ली सरकार की एक्साइज पॉलिसी केस की जांच के दौरान आरोपी अमनदीप ढल्ल और उनके पिता बीरेंद्र पाल सिंह ने उनके ही जांच एजेंसी के किसी अधिकारी को 5 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी. जिसके बाद ईडी के अनुरोध पर असिस्टेंट डायरेक्टर पवन खत्री और अपर डिविजनल क्लर्क नितेश कोहर के खिलाफ रिश्वत के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई और अब ये बड़ा एक्शन लिया गया.

31 अगस्त से 1 सितंबर को मुंबई में होगी विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक

विपक्ष के ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली है. इससे पहले बैठक का एजेंडा सामने आ गया है. इसमें ‘इंडिया’ गठबंधन के लोगो को जारी करने के साथ ही कॉर्डिनेशन कमेटी के गठन, संयोजकों के नाम और 2024 के चुनावों के लिए समझौते में शामिल सभी पार्टियों के बीच संभावित सीट-बंटवारे के फार्मूले पर भी चर्चा हो सकती है.

मुंबई में होने वाली विपक्ष की बैठक पर सबकी निगाहे टिकी है. क्योंकि इसमें गठबंधन के कन्वेनर को लेकर फैसला होने वाला है. जिसके लिए कभी नीतीश कुमार का नाम आगे किया जाता है. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने दावा कर दिया है कि गठबंधन इंडिया में कन्वेनर पर फैसला अरविंद केजरीवाल लेंगे. लेकिन अब ममता नीतीश और केजरीवाल तीनों को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है.

opposition patna

क्योंकि जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्याक्ष मल्लिकार्जुव खड़गे को संयोजक बनाया जा सकता है. इसके अलावा दूसरे प्रमुख दलों के 11 नेताओं को सह संयोजक की जिम्मेदारी मिल सकती है. और माना जा रहा है कि 31 अगस्त से 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली विपक्ष की बैठक में इसका ऐलान हो सकता है.

चीन ने अपने नक्श में अरुणाचल और अक्‍साई चिन को बताया अपना क्षेत्र

चीन अपनी चालाकियों से बाज नहीं आ रहा है. चीनी सरकार ने 28 अगस्त को ऑफिशीयली एक नक्शा जारी किया है. जिसमें उन्होंने भारत के अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को अपना क्षेत्र बताया है.

चीन की इस हरकत पर विपक्ष में बैठे चीन के हिमायतियों ने सियासत शुरू कर दी है. मामले में संजय राउत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए. राहुल गांधी के लद्दाक वाले बयान को सही बताया है. जिसमें राहुल ने दावा किया था कि चीन ने भारत की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं किया मोदी सरकार का ये दावा झूठा है.