विपक्ष ने 26 जुलाई को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. तब से लगातर विपक्ष को इस बात का इंतजार था की आखिर पीएम मोदी सदन में कब बोलेगें. लेकिन जब पीएम मोदी सदन में जवाब देने पहुंचे तो उऩ्होने अपनी बातो से विपक्ष की बोलती बंद कर दी.

new modi

पीएम मोदी ने कहा कि जल्दी ही मणिपुर में शांति का सूरज उगेगा. देश मणिपुर के लोगों, बहन-बेटियों के साथ है. पीएम मोदी ने विपक्ष पर जबरदस्त तरीके से हमला बोला. इस दौरान कांग्रेस की पुरानी बातों का जिक्र करते हुए जमकर धज्जियां भी उड़ाई.

लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो ये है की पीएम मोदी जब बोल रहे थे, तो विपक्ष ने वाकआउट किया. उनकी बातें पूरी होने से पहले ही लोकसभा से बाहर चले गए.

पीएम ने कहा कि ये मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं. इनकी दुकान लूट की दुकान है, भ्रष्टाचार की दुकान है. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी एकता पर भी जोरदार हमला बोला और कहा की मैं विपक्ष के साथियों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं कुछ ही दिन पहले बंगलुरू में आपने मिल-जुलकर कई दशक पुराने UPA का क्रिया कर्म किया है और उसका अंतिम संस्कार किया है.