संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र की शुरुआत हो चुकी हैं. सत्र के पहले दिन संसद की पुरानी इमारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना आखरी भाषण दिया. और कई पुरीने ऐतीहासिक पलो का जिक्र किया.
पीएम मोदी ने कहा, इस सदन से विदाई लेना एक बेहद भावुक पल है. तो वही मीडिया से बातचीत में कहा कि ये सत्र छोटा जरूर है, लेकिन समय के हिसाब से बहुत बड़ा है. ऐतिहासिक निर्णयों का ये सत्र है. साथ ही विपक्ष पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि ये समय रोने-धोने का नहीं हैं. विपक्ष को मोदी सरकार के धमाके का डर हैं तो वही आज संसद के विशेष सत्र में विपक्षी नेताओं ने जमकर सरकार पर हमला किया.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि नेहरू जी का मानना था कि अगर मजबूत विपक्ष नहीं है तो यह ठीक नहीं है. अब जब एक मजबूत विपक्ष है, तो उसे जांच एजेंसियों के माध्यम से कमजोर करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. साथ ही कहा नड्डा साहब INDIA को INDI बोलते हैं. और प्रधानमंत्री संसद में कभी-कभी आते हैं और इवेंट बनाकर चले जाते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इस बैठक को लेकर अटकलों का दौर जारी है माना जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में मोदी सरकार कोई बड़ा ऐलान करने वाली है. बैठक से पहले अमित शाह जेपी नड्डा के बीच में भी मुलाकात हुई. साथ ही खबरे ये भी हैं कि प्रहलाद जोशी. पियुष गोयल समेत कई बड़े नेताओं ने पीएम मोदी से अलग से मुलाकात की है.
DTC बस मार्शलों का सीएम केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन
केजरीवाल के घर के बाहर आज डीटीसी मार्शलों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया है. उनका कहना है कि उन्होंने पिछले 5 महीने से सैलरी नहीं मिली है. जिसके बाद मार्शलों ने परेशान होकर धरना प्रदर्शन शुरू किया है. धरना प्रदर्शन स्थल पर भारी संख्या में मार्शल इकट्ठे हुए है. उनका कहना है कि वह उधार मांग मांग कर थक गए है. केजरीवाल उनकी सैलरी जल्द से जल्द से नहीं तो अपनी कुर्सी को त्याग दे.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को SC से बड़ा झटका
घोटाले में फंसे हेमंत सोरेन ED की पूछताछ से लगातार बचते नजर आ रहे हैं. ED ने पूछताछ के लिए उन्हें चौथी बार समन भेजा है. 23 सितंबर को पूछताछ के लिए मौजूद होने को कहा हैं. पर समन के खिलाफ हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट पंहुचे थे.
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिक में हेमंत सोरेन ने ईडी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित बताते हुए जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगाया. जिसपर आज अहम सुनवाई हुई जहां से उन्हें बड़ा झटका लगा हैं. सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की याचिका को खारिज कर हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया हैं.