राजस्थान के सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की एक रैली को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने यहां समूचे विपक्ष, अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा और कहा कि राजस्थान में लाल डायरी में गहलोत सरकार के काले कारनामों का रिकॉर्ड है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आपने लाल डायरी के बारे में तो सुना ही है, कहते हैं कि इस लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामों का काला-चिट्ठा है. लोग कह रहे हैं कि लाल डायरी के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे. कांग्रेस नेताओं की लाल डायरी का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है”.
पीएम मोदी ने गहलोत सरकार को इस बात का इशारा दे दिया है कि यहां डायरी खुली नहीं और वहां गहलोत पर ईडी सीबीआई का शिकंजा कसने में जरा भी वक्त नहीं लगेगा.
लाल डायरी को लेकर गुढ़ा दो टूक कह दिया था कि अगर वो इस डायरी का खुलासा कर देते तो अशोक गहलोत मुख्यमंत्री ना होकर जेल में होते. कांग्रेस के अधिकतर नेता यह जानते हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सबसे नजदीकी नेता धर्मेन्द्र राठौड़ को डायरी लिखने की आदत है.
वे पिछले कई सालों से नियमित रूप से डायरी लिखते आए हैं. ऐसा कहा जाता है कि हर दिन के मुवमेंट को वो अपनी डायरी में नोट करते हैं। नवम्बर 2020 में धर्मेन्द्र राठौड़ के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी। उस दिन डायरी राजेन्द्र गुढ़ा के हाथ लग गई.