प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज सुबह इंडोनेशिया पहुंचे. इस दौरान जकार्ता एयरपोर्ट से लेकर होटल पहुंचने तक पीएम का भव्य स्वागात हुआ.

pm modi asean

आसियान भारत सम्मेलन में शिरकत करते हुए पीएम मोदी ने कट्टरपंथ , आतंकवाद और भू राजनीतिक संघर्ष को भारत के लिए बड़ी चुनौती बताया. इसके साथ ही दोनों देश के बीच आपसी साझेदारी को लेकर भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा की गई.

8,9 और 10 सितंबर तक के लिए कंट्रोल जोन में तब्दील हुई दिल्ली

दिल्ली में जी-20 समिट में शामिल होने वाले महमानों के लिए खास तैयारियां की गई हैं. 8, 9 और 10 सिंतबर को सिर्फ नई दिल्ली एरिया कंट्रोल जोन बनाया गया है. जी 20 सम्मेलन को लेकर एयरपोर्ट से लेकर महमानों के होटलों तक विशेष तैयारियां की गई हैं.

एयरपोर्ट के बाहर विशेष तौर पर साज-सज्जा के साथ ही बेहतर लाइटिंग और साइनेज लगाए गए हैं. और दिल्ली की काया पूरी तरह से पलट दी गई है. कल से विदेशी लीडर्स के भारत पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कल दिल्ली पहुंचेंगे और पीएम मोदी के साथ द्वीपक्षीय वार्ता करेंगे.

उदयनिधि के बाद डीएमके नेता ए राजा ने की HIV से तुलना

सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान से शुरू हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा. स्टालिन के बाद अब डीएमके सांसद ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना एचआईवी से कर दी है. मामले में उदयनिधि समेत ए राजा पर भी अब दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है.

ऐसे में सनातन पर छिड़े संग्राम को बढ़ता देख उदयनिधि के पिता एमके स्टालिन सफाई देते दिखाई दिए. उन्होंने बेटे का बचाव करते हुए कहा सनातन सिद्धांतों पर अपने विचार व्यक्त किए जो अनुसूचित जाति, जनजातियों और महिलाओं के खिलाफ भेदभाव करते हैं, उनका किसी भी धर्म या धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था.

chandrachud udhyanidhi

उदयनिधि और ए राजा के बाद बिहार में आरजेडी के नेताओं ने भी अब डीएमके नेताओं के सुर में सुर मिलाने शुरू कर दिए. राजद नेता जगदानंद ने भी हिंदूओं के खिलाफ जमकर जहर उगलना शुरू कर दिया है. जगदानंद सिंह ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि तिलक लगाकर घूमने वालों ने भारत को गुलाम बनाया. देश में मंदिर बनाओ या मस्जिद तोड़ो से नहीं चलेगा. ऐसे में जगदानंद सिंह के इस बायान के बाद ये विवाद और भी ज्यादा बढ़ गया है.

जी 20 से पहले 7 दिवसीय यूरोप टूर पर निकले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी 20 सम्मेल से पहले ही करीब एक सप्ताह के लिए यूरोप दौरे पर रवाना हो गए हैं. इस दौरान 7 सितंबर को वो यूरोपीय संघ के वकीलों, छात्रों और भारतीय प्रवासियों के साथ मीटिंग करेंगे.

आठ सितंबर को पेरिस की एक यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा 9 सितंबर को पेरिस में फ्रांस के लेबर यूनियन की बैठक में भी भाग लेंगे और फिर वो नॉर्वे के दौरे पर जाएंगे, जहां 10 सितंबर को ओस्लो में एक प्रवासी भारतीय कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.