पीएम मोदी साउथ अफ्रीका में ब्रिक्स सम्मेलन के बाद आज अपने एक दिवसीय दौरे के लिए ग्रीस पहुंचे. जहां भारतीय प्रवासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया. इसके साथ ही ग्रीस की राष्ट्रपति ने PM मोदी को सेरिमोनियल वेलकम दिया. उन्हें ग्रीस के दूसरे सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया.

pm modi independence day

इसके साथ ही यहां दोनों देशों के बीच डेलिगेशन लेवल की बातचीत हुई. जिसके बाद जॉइंट स्टेटमेंट में PM ने कहा-हम पुराने दोस्तों की तरह एक-दूसरे को समझते हैं. दोनों देश 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना करेंगे. साथ ही PM ने ग्रीस के जंगलों में लगी आग में जान गंवाने वाले लोगों को भी श्रद्धांजलि दी.

राहुल गांधी ने लद्दाख दौरे से किया PM मोदी पर वार

राहुल गांधी ने लद्दाख दौरे के आखिरी दिन कारगिल में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान भारत-चीन बॉर्डर पर चल रहे गतिरोध को लेकर राहुल ने फिर से दावा कर दिया कि चीन की ओर से भारत की हजारों किमी जमीन छीने जाने को लेकर PM ने झूठ बोला. उन्होंने कहा कि पीएम कह रहे हैं एक इंच जमीन नहीं गई, यह सरासर झूठ है.

इसपर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता सुधानशु त्रिवेदी ने राहुल को झूठ बोलने में माहिर बताया. साथ ही कहा कि पंडित नेहरू ने ‘दुश्मन’ चीन को हजारों टन चावल भेजे थे. और कांग्रेस नेता से सवाल भी किया कि उनका चीन के साथ क्या रिश्ता है.

दिल्ली सेवा कानून को चुनौती देने सुप्रीम कोर्ट पहुंची दिल्ली सरकार

दिल्ली सेवा कानून को चुनौती देने के लए दिल्ली सरकार ने फिर एक बार सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. दरअसल, दिल्ली सरकार की ओर से पहले कोर्ट में अध्यादेश को चुनौती दी गई थी. जो अब दोनों सदनों से पास होने के बाद कानून में तबदील हो गया और इसे राष्ट्रपति की भी मंजूरी मिल गई.

kejriwal sanjay singh

जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सरकार ने अपनी याचिका में संशोधन की मांग की जिसे कोर्ट ने मंजूरी देदी. साथ ही दिल्ली सरकार की याचिका पर सुनवाई का फैसला करते हुए मामले में केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया गया. और 1 महीने में जवाब मांगा है.

चारा घोटाला मामले में लालू के जेल जाने पर सस्पेंस बरकरा

चारा घोटाला मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें लालू यादव ने किडनी ट्रांसप्लांट का हवाला देते हुए सीबीआई की अर्जी का विरोध किया. तो वहीं एजेंसी ने लालू को एक दम फिट बताते हुए कहा कि वो बैडमिंटन का खेल खेल रहे हैं.

और ये दलील देते हुए जमानत रद्द करने की मांग की. हालांकि, दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट की ओर से इस मामले में सुनवाई अक्टूबर तक के लिए टाल दी गई है. जिससे लालू जेल जाएंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बरकरार है.