भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवी पुण्यतिथि के मौके पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और वाजपेयी जी की समाधि स्थल सदैव अटल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.

atal bihari vajpayee

15 अगस्त को पीएम मोदी की ओर से योजनाओं को लेकर किए गए ऐलान को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. जिसमें पीएम ई-बस सेवा और विश्वकर्मा योजना पर कैबिनेट की मुहर लग गई.

शरद पवार ने बढ़ाई कांग्रेस और उद्धव की टेंशन

महाविकास अघाड़ी में शामिल शरद पवार की अजीत पवार के साथ सीक्रेट मीटिंग पर सियासत गर्माई हुई है. जिसपर कांग्रेस और उद्धव सेना की टेंशन बढ़ी हुई है. कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता पृथवीराज चव्हाण ने खुलासा किया था कि शरद पवार और अजित पवार की मुलाकात में बीजेपी की ओर से चाचा पवार को केंद्र में मंत्री बनने और नीति आयोग के चेयरमेन का पद ऑफर किया गया था जिसे शरद पवार ने ठुकरा दिया.

इसी पर सियासी अटकलों के बीच कांग्रेस औऱ उद्धव सेना ने इमर्जेंसी बैठक बुलाई और चाचा पवार को अपना स्टैंड इसपर क्लीयक करने का अल्टिमेटम दिया है. शरद पवार के एनडीए में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस समेत INDIA की टेंशन बढ़ गयी है.

पीएम मोदी की मौजूदगी में हुई चुनाव समिति की बैठक

आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तमाम पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी भी पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती, इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के बाकी नेता मौजूद रहे.

modi campaign

सीईसी की बैठक में बीजेपी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की कमजोर सीट पर ‘कमल’ खिलाने की तैयारी को लेकर मंथन किया गया. जिसमें कमजोर सीटों पर संभावित उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने का ग्रीन सिंग्नल दिया गया है.

राजधानी की सभी 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

दिल्ली के कांग्रेस नेताओं के साथ आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीटिंग की. इस बैठक से दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी  और कांग्रेस के गठबंधन की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कांग्रेस की ओर से घोषणा की गई है कि वो दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जो केजरीवाल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.