दक्षिण अफ्रीका में चल रहे 15वें ब्रिक्स सम्मेलन के तीसरे दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी सीटों पर बैठने से पहले पीएम मोदी और शी जिनपिंग बातचीत करते नजर आए.

brics

यह नवंबर 2022 में दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात के बाद की पहली मुलाकात है. इसके साथ ही ब्रिक्स के विस्तार पर तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए आज पीएम मोदी ने भारत के नज़रिए को रखा. उन्होंने अपनी बातों से साफ कर दिया कि भारत ब्रिक्स के विस्तार का विरोधी नहीं है.

चंद्रयान की सफलता पर क्रेडिट जंग शुरू

चंद्रयान-3 अपने मिशन में सफल हो गया है, लेकिन उसकी लैंडिंग से पहले ही श्रेय लेने की होड़ शुरू हो गई थी. पीएम मोदी के नेत्तृव में इस मिशन को सफलता पूर्वक अंजाम दिए जाने के बाद कांग्रेस की ओर से अब इसका नेहरू कनेक्शन जोड़ा जाने लगा है.

नेता मिशन को लेकर बधाई संदेश देने के साथ ही इसे अपनी पार्टी के कार्यकाल के कारण संभव हुई उपलब्धि से जोड़कर पेश कर रहे हैं. कांग्रेस ने इस उपलब्धी को पंडित जवाहर लाल नेहरू के विजन का प्रमाण बताया है. जिसे लेकर बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है.

मुंबई मीटिंग से पहले प्रधानमंत्री की देवेदारी को लेकर विपक्षी दलों में मची होड़

मुंबई में 31 अगस्त से 1 सितंबर को विपक्षी दलों की तीसरी बैठक होने वाली है. लेकिन मीटिंग से लगभग 1 सप्ताह पहले हीममता बनर्जी को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने की मुहीम तेज करदी गई है. इसी सिलसिले में Pradhan Mantri Mamata के हैशटैग के साथ ट्विटर पर एक अभियान चलाया गया है.

mamta

जिसे इस्तेमाल करते हुए लाखों लोगों ने ट्वीट भी किया है. ममता बनर्जी को ट्रोल भी किया जा रहा है. एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग पर इजरो को बधाई देते हुए इसका क्रेडिट एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा के बजाय फिल्म मेकर राकेश रोशन को दे दिया.

चारा घोटाला मामले में सीबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

लालू यादव की बेल के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर कल यानी 25 अगस्त को सुनवाई होनी है. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत रद्द कर दी जाए.

एजेंसी का कहना है कि लालू यादव को अपने किए की पूरी सजा काटनी चाहिए. वहीं, चारा घोटाले में दोषी लालू यादव ने खराब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र को आधार बनाते हुए अपने जवाबी हलफनामे में कहा है कि उन्हें हिरासत में रखने से सीबीआई का कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा.