अंशिका चौहान:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सी-130J सुपर हरक्यूलिस 16 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के करवल खीरी में उतरा. वो शीघ्र ही 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. यह लखनऊ-सुल्तानपुर राजमार्ग (एनएच-731) पर स्थित गांव चौदसराय, जिला लखनऊ से शुरू होता है और यूपी-बिहार सीमा से 18 किमी पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर स्थित गांव हैदरिया पर समाप्त होता है.

यूपी में नहीं चल पाई परिवारवादी सरकार : पीएम मोदी

PM मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की पहले उत्तर प्रदेश में गुंडा राज था और अब मुख्य मंत्री योगी कि वजह से UP में गुंडा राज खत्म हो रहा है. आज UP  में AIIMS  अस्पताल बन रहे हैं, गरीबों को पक्का घर मिला, यूपी में बिजली कटौती में भारी कमी आई है. इसके साथ ये भी कहा कि पिछली सरकार ने उत्तर प्रदेश कि जनता के साथ अन्धविश्वास किया,पहले की सरकार ने UP के विकास पर ध्यान नहीं दिया और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्य मंत्री आदित्यनाथ योगी ने ‘सबका साथ और सबका विकास’ कि राह पर उत्तर प्रदेश के विकास के बारे में सोचा और निष्पक्ष हो कर UP का विकास करा है,न कि परिवारवादी सरकार चलाई.

PM मोदी ने कहा कि अखिलेश यादव मेरे बगल खड़े होने से भी डरते थे

PM मोदी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि 2014 में जब मुझे सेवा का मौका दिया तो उस समय कि सरकार ने मुझे UP कि प्रगति से दूर रखा.बहुत पीड़ा है कि तब यूपी में जो सरकार थी, उसने मेरा साथ नहीं दिया. इतना ही नहीं,सार्वजनिक रूप से मेरे बगल में खड़े होने में भी, उन्हें वोट बैंक नाराज होने से डर लगता था. उनको इतनी शर्म आती थी क्योंकि काम का हिसाब देने के लिए उनके पास कुछ था ही नहीं.

पीएम मोदी का संबोधन

हालांकि, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘जिस वक़्त इस पवित्र भूमि को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उपहार मिला है, जिस पर आप सभी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे. आप सभी को ढेरों बधाई. पूरी दुनिया में जिस किसी का भी उत्तर प्रदेश की सत्ता पर सबसे कम अविश्वास हो, उत्तर प्रदेश की जनता पल भर में सुल्तानपुर आ कर उत्तर प्रदेश की सत्ता को देख सकती है. जहां पहले सिर्फ 3-4 बार जमीन थी, वहां से अब ऐसा अल्ट्रामॉडर्न थ्रू गुजर रहा है.