हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से आई आपदा पर प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को उच्चस्तरीय बैठक की है. राहत और बचाव कार्यों के लिए चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा की प्रधानमंत्री मोदी ने. बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित राजनाथ सिंह भी शामिल रहे इस एक घंटे तक चली बैठक में. जे पी नड्डा खुद प्रदेश जायजा लेने जायेंगे रविवार को.
क्या हुआ बैठक में?
हिमाचल प्रदेश में बीते कई दिनों से बाढ़-बारिश, भूस्खलन की तस्वीरें सामने आरही हैं. हाहाकार मचा हुआ है भरी बारिश के चलते. जिंदगियां तबाह हो गयी, घर ढह गए, सरिकारी समप्न्ति को अच्छा खासा नुक्सान हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बीच आपदा के बाद बचाव कार्यों को लेकर राज्य के लिए एक हाई लेवल मीटिंग की. इस मीटिंग में प्रधान्मंत्रि मोदी के साथ, गृह मंत्री अमित शाह, जे पी नड्डा सहित अन्य नेता मौजूद थे राज्य की स्थिति जानने के लिए.
जे पी नड्डा का प्रभावित इलाकों का दौरा
यह उच्चस्तरीय बैठक प्रधानमंत्री मोदी के अधिकारिक आवास पर एक घंटे तक चली. बारिश और भूस्खलन का जायजा लेने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा रविवार, 20 अगस्त को राज्य का दौरा करेंगे. जे पी नड्डा हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं और वहां की परिस्थितियों को भली-भातिं जानते हैं.
शुक्रवार को इस प्राकृतिक आपदा के कारण करीब 65 मकान ढह गए और 270 के करीब घरों को नुक्सान पहुंचा. शिमला और अन्य प्रभावित इलाकों का दौरा करके नुक्सान का जायजा लेंगे जे पी नड्डा. इस त्रासदी से मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात भी करेंगे.
कुछ शेत्र बारिश और भूस्खलन से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. पिछले 4 दिनों में, रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुल 74 लोगों की जान जा चुकी है. अभी भी हजारों लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. अब तक 330 लोगों ने जान गवां चुके हैं, प्राकृतिक आपदाओं से.