प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए 22 अगस्त यानी कल साउथ अफ्रीका रवाना होंगे. 22 से 24 अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर सकते हैं.
इसके अलावा पीएम डेढ़ साल से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध पर बातचीत और कूटनीति के जरिए मसले को हल करने पर जोर दे सकते हैं. साथ ही सम्मेलन में आर्थिक और सुरक्षा हित के अलावा कई मुद्दों पर भारत का फोकस रहेगा.
कल्याण सिंह की पुण्यतिथी पर उनकी उपलब्धियां गिनाकर किया विपक्ष पर प्रहार
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के सीनियर नेता रहे कल्याण सिंह की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई. हिंदू गौरव दिवस के मौके पर कार्यक्रम के मंच से केंद्रीय गृह मंत्री ने कई बड़ी बातें कहीं. उन्होंने कल्याण सरकार के फैसलों की तारीफ की.
कल्याण सिंह शासनकाल के गरीब कल्याण योजनाओं के बारे में गिनाया. शाह ने सीधे कहा बाबूजी ने कभी भी जातिवाद को तबज्जो नहीं दी. साथ ही मौके पर अमित शाह ने यूपी की सभी 80 सीटों पर भाजपा को जीत दिलाकर कल्याण सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि देने की अपील की.
2024 की जंग से पहले खड़गे ने बनाई CWC की नई टीम
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 39 सदस्यई CWC की नई टीम का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें सचिन पायलट से लेकर शशि थरूर को जगह दी गई. गांधी परिवार के तीन चहेरों को शामिल किया गया. साथ ही गांधी परिवार के करीबियों का भी खासा ध्यान रखा गया है. लेकिन इस टीम में जगह ना मिलने पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम भड़क गए.
पहले तो उन्होंने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में कुछ ऐसे नेता है जो हिन्दू नाम से नफरत करते हैं और पार्टी को वामपंथ के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं. फिर उन्हें गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए ऐसा ट्वीट कर दिया जिससे कांग्रेस में हड़कंप मच गया.
लालू यादव ने जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई की याचिका का किया विरोध
एक तरफ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की मुश्किलें बढ़ी दिखाई दे रही है. क्योंकि सीबीआई ने लालू की जमानत रद्द करने की मांग की है. जिसके बाद चारा घोटाले में जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में CBI की याचिका का लालू ने विरोध किया है.
लालू यादव का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश को केवल इस आधार पर चुनौती नहीं दी जा सकती कि सीबीआई असंतुष्ट है. दूसरी तरफ बिहार सरकार में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप ने पटना के अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का नाम बदल दिया है. अब इस पार्क को कोकोनट पार्क के नाम से जाना जाएगा. जिसे लेकर बीजेपी नीतीश कुमार पर हमलावर है.