प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल में मेगा रोड शो किया. साथ ही जंबूरी मैदान में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल हुए, जहां उन्होंने लाखों भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर चून चून कर प्रहार किया.
पीएम ने कहा- कांग्रेस वो जंग लगा लोहा है जो बारिश में रखे रखे खत्म हो जाता है. पीएम ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की जहां जहां सरकार बनी, वहां इन्होंने सिर्फ लूटा है. कांग्रेस ने अब अपनी बर्बादी का ठेका किसी और को दे दिया. अब कांग्रेस को कांग्रेस के नेता नहीं चला रहे हैं. कांग्रेस का ठेका अर्बन नक्सलियों के पास है. कांग्रेस को अब अर्बन नक्सली चला रहे हैं.
धर्मांतरण-लव जिहाद को रोकने के लिए RSS का प्लान तैयार
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर RSS ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसी के मद्देनजर आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने लखनउ में कई बैठकों में हिस्सा लिया और लव जिहाद, लैंड जिहाद और धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर एक्शन प्लान तैयार किया.
बैठक में आरएसएस नेतृत्व ने अपनी शाखाएं बढ़ाने और समाज के हर क्षेत्र और इलाके में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अपनी गतिविधियां चलाने का भी फैसला किया. बैठक में मोहन भागवत ने कहा कि शाखाओं को लगाने पर ज्यादा से ज्यादा जोर दिया जाना चाहिए. जहां-जहां शाखाएं पहुंचती हैं वहां लव जेहाद और धर्मांतरण खुद-ब-खुद रुकने लगता है.
पंडित दीनदयाल की जयंती समारोह में पहुंचे नीतीश कुमार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से काफी एक्टिव दिख रहे हैं. पहले विधायकों, विधान पार्षदों, लोकसभा और राज्यसभा में जेडीयू मौजूदा और पूर्व सदस्यों के साथ बैठक की.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 107वीं जयंती के मौके पर भाजपा नेताओं की तरफ से पटना में समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें शामिल होने के लिए नीतीश पंहुचे. जिसको लेकर एक बार फिर से नीतीश के पलटी मारने की खबरें सामने आने लगी. तो बीजेपी के नेताओं ने कहा- नीतीश कुमार नाक भी रगड़ ले तो बीजेपी में वापसी संभव नहीं.
रमेश बिधूड़ी ने जेपी नड्डा से मुलाकात कर रखा अपना पक्ष
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने जेपी नड्डा से मुलाकात कर दानिश अली मामले में अपना पक्ष रखा है. बिधूड़ी ने पार्टी मुख्यालय में जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें उस दिन के सदन की कार्यवाही से अवगत कराते हुए यह भी बताया कि बसपा सांसद दानिश अली ने उन्हें उकसाने के लिए किस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।तो वही इस मामले में औवेसी का बड़ा बयान सामने आया. उन्होने कहा कि कि वो दिन दूर नहीं जब देश की संसद में एक मुस्लिम की मॉब लिंचिंग होगी.