इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी हैं. इसी बीच गाजा के अल अहली अरब अस्पताल पर रात को बड़ा हमला किया गया. इस हमले में करीब 500 लोगों की मौत हो गई. जहां एक तरफ हमास इजरायल पर आरोप लगा रहा है तो वहीं इजरायली सेना का कहना है कि यह हमला गाजा के आतंकवादी समूह इस्लामिक जिहाद की ओर से किया गया था.

pm modi israel

इस हमले को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया हैं. मले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि इस हमले में शामिल लोगों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. उनको बख्शा नहीं जाना चाहिए.

इजरायल पहुंचे अमेरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

पीएम मोदी ने हमले की निंदा की हैं तो वही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इजराइल को क्लीन चिट दी हैं. जो बाइडेन युद्ध के बीच इजरायल पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने गले लगाकर उनका स्वागत किया.

बाइडन ने इजराइल पंहुच कर कहा कि हमास ने बेगुनाहों की जान ली है. इजरायल को अपनी आत्‍मरक्षा का अधिकार है. अमेरिका इजरायल को हर जरूरी मदद देता रहेगा. साथ ही गाजा के अस्‍पताल पर बर्बर हमला की भी बाइडेन ने निंदा की हैं.

राहुल गांधी ने अडानी पर लगाया नया आरोप

राहुल गांधी ने एक बार फिर अडानी ग्रुप पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अडानी ग्रुप ने 20 हजार करोड़ नहीं बल्कि 32 हजार करोड़ रुपये की गड़बड़ी की है. राहुल गांधी ने फाइनेंशियल टाइम्स अखबार की रिपोर्ट दिखाकर आरोप लगाए हैं कि अडानी समूह गलत कीमत दिखाकर ज्यादा पैसा वसूल रहा है.

rahul gandhi

उन्होंने कहा कि अडानी जी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और जब तक वो कोयला हिंदुस्तान पहुंचता है, तो उसका रेट बदल जाता है. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने ये भी कहा कि जब उनकी सरकार आएगी तो वो अडानी की जांच कराएंगे.

संजय सिंह की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

संजय सिंह अपनी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए हाईकोर्ट पंहुचे हैं. संजय सिंह ने कोर्ट से कहा कि ED ने मामले में मुझे एक भी समन जारी नहीं किया. 4 अक्टूबर को मेरे घर ED पहुंची और पूरे दिन तलाशी लेकर अचानक गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने आगे कहा कि सत्ता का दुरुपयोग करके मेरी गिरफ्तारी की गई है. इधर, ED ने कोर्ट से कहा कि आबकारी नीति के बनने में संजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका थी. उन्होंने शराब कारोबारियों और थोक विक्रेताओं को लाभ पहुंचाने का काम किया है. अब  इस मामले में अगली सुनवाई 19 अक्टूबर को होगी.