प्रधानमंत्री मोदी ने 141वें ओलंपिक समिति के सत्र में एक बड़ा ऐलान कर दिया है. और कहा कि 2036 तक भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा. इसके लिए भारत सरकार हर संभव कोशिश करेगी. पीएम मोदी ने कहा कि भारत 2036 में भारत में ओलंपिक आयोजित करने के अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.

pm modi independence day

ये 140 करोड़ भारतीयों का सदियों पुराना सपना है. क्योंकि देश आने वाले सालों में खेल महाशक्तियों में से एक के रूप में उभरेगा. भारत ने कभी भी ओलंपिक खेलों की मेजबानी नहीं की है और हमने आखिरी बार 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी. हम आपके सहयोग और समर्थन से इस सपने को साकार करना चाहते हैं.

उदयनिधि स्टालिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने लगे जय श्री राम के नारों पर भड़के

भारत पाकिस्तान मैच के दौरान, भारत की जीत पर स्टेडियम में लोगों ने जमकर जय श्री राम के नारे लगाए. जिसका वीडियो वायरल हुआ तो उदयनिधि स्टालिन बुरी तरह भड़क गए.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है. खेल को देशों के बीच एकजुट करने वाली शक्ति बनना चाहिए और सच्चे भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए. नफरत फैलाने के लिए इसे एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल करना सही नहीं है.

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

कांग्रेस की चुनावी लिस्ट का लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश, तेलंगाना में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. लेकिन अभीतक राजस्थान में कैंडिडेट के नाम फाइनल नहीं हो पाए है.

congress

मध्य प्रदेश में 144, छत्तीसगढ़ में 30 तो वहीं तेलंगाना में 55 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. वहीं भूपेश बघेल को पाटन तो टीएस सिंह देव को अंबिकापुर से टिकट दिया गया है. साथ ही कांग्रेस ने पंडरिया, डोंगरगढ़, खुज्जी, अंतागढ़, कांकेर और दंतेवाड़ा से मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए है. जिससे कांग्रेस में बवाल होता भी दिखाई दे रहा है.

पोस्टर लगाकर JDU ने नीतीश को बताया दूसरा गांधी

पटना में नीतीश कुमार को देश का दूसरा गांधी बताते हुए जेडीयू नेता ने पोस्टर लगाए हैं. जेडीयू नेता का कहना है कि नीतीश कुमार ने समाज सुधार का बड़ा काम किया है और वो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चल रहे हैं. उनके प्रयास से ही आज इंडिया एलायंस अस्तित्व में आ पाया है.

जेडीयू नेता के इस पोस्टर पऱ आरजेडी और बीजेपी ने तंज कसा है. आरजेडी का कहना है कि नीतीश कुमार की तुलना गांधी से करना घृणित काम है. ये गांधी का अपमान है. तो वहीं बीजेपी का कहना है कि देश की राजनीतिक के सबसे मौकापरस्त नेता हैं नीतीश कुमार, नीतीश पिछले तीस साल से लालू का विरोध करते रहे और अब कुर्सी के लिए लालू की गोद में जा बैठे हैं.