हर घर तिरंगा अभियान 75वें स्वतंत्रता दिवस पर शुरू किया गया था और इस साल भी मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत वासियों से अपने 77वां स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा सजाने की अपील की है.

har ghar tiranga

प्रधानमंत्री मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत करते हुआ कहा की हमारे बीच और हमारे देश के बीच के बंधन को और गहरा करेगा यह अभियान. ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर जाके pm मोदी ने राष्ट्रध्वज के साथ अपनी पसंदीदा तस्वीर अपलोड करने के लिए कहा है.

उन्होंने यह भी कहा है की राष्ट्रीय एकता और स्वतंत्रता के बिच तिरंगा एक भावना के प्रतीक है. तिरंगा हमे राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी म्हणत करने के लिए प्रेरित करता है क्यूंकि तिरंगे से हमारा भावनात्क्मक जुड़ाव है. PM मोदी ने आग्रह किया की 13 से 15 अगस्त के बीच ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने के लिए.

har ghar tiranga

पीटीआई को संसकृति मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि भारत सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को बढ़ावा देने के लिए लगभग 2.5 करोड़ राष्ट्रीय झंडे बिक्री के लिए डाकघरों में भेजे गए हैं.

तिरंगा रखने और उसे फहराने के कुछ नियम

  • तिरंगा गंदा या फटा हुआ हो तोह उसे न फहराए. तिरंगे का सम्मान सर्वोपरि हो.
  • तिरंगे को किसी के सामने झुकाया नहीं जाए.
  • किसी भी पहनावे के तौर पर तिरंगे का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. कुछ लिखा भी न हो तिरंगे पर.
  • तिरंगे को किसी भी यूनिफार्म में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
  • कुछ विशिस्ट लोगों को छोड़ कर किसी के गाड़ी में तिरंगा नहीं लगाया जा सकता.