संसद में पीएम मोदी ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दिया. अपने जवाब में पीएम ने विपक्षी दलों को ऐसा धोया कि सभी हक्के-बक्के रह गए.

modi campaign

इसी के साथ पीएम ने 2024 के चुनावों में अपनी जीत को सुनिश्चित करते हुए विपक्ष को दो टूक कह दिया कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव उनके लिए शुभ साबित होता है. औऱ इस बार एनडीए अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए बहुमत के साथ फिर से 2024 में सरकार बनाने जा रही है.

राहुल के ‘भारत माता की हत्या’ वाले बयान पर बवाल

संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को साधने के चलते खुद के लिए मुसीबत खड़ी कर ली है. राहुल के भारत माता की हत्या वाले बयान को लेकर बवाल खड़ा हो गया है.

मामले में डोगरा फ्रंट ने कांग्रेस नेता के बयान पर ऐतराज जताते हुए जम्मू में इसका विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही राहुल की स्पीच के विवादित शब्दों को लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया. जिसपर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है.

राहुल गांधी के ‘फ्लाइंग किस’ पर भी घमासान जारी है. इसे लेकर बीजेपी महिला मोर्चा ने उनकी शादी करवाने की मांग की. आज ‘मां का लाडला बिगड़ गया’ लिखी तख्तियों के साथ महिला मोर्चा ने प्रदर्शन किया. संसद में फिर से राहुल गांधी अपने ही बयानों और कारनामों में फंस गए हैं.

rahul parliament

फर्जीवाड़े मामले में राघव चढ्ढा को सदस्यता रद्द होने का डर

संसद में दिल्ली बिल पर लाए प्रस्ताव पर फर्जी हस्ताक्षर के मामले में राघव बुरी तरह घिर गए हैं. मामले में राघव चढ्ढा की संसद सदस्यता भी मुश्किल में पड़ती दिखाई दे रही है. इसे लेकर अब आम आदमी पार्टी की ओर से सफाई पेश की गई है.

जिसमें बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि भाजपा राहुल की तरह ही तानाशाही के तहत राघव की सांसदी भी रद्द करवाना चहाती है. वहीं राघव चढ्ढा ने खुद पर लगे फर्जीवाड़े के आरोपों को खारिज करते हुए मामले में बीजेपी को फर्जी हस्ताक्षर वाले दस्तावेज दिखाने की चुनौती दी है.

ममता बनर्जी के बयान से गठबंधन इंडिया में बवाल

लोकसभा चुनाव 2024 में होना है. जिसके लिए 26 विपक्षी दलों को मिलाकर गठबंधन इंडिया तैयार किया गया है. लेकिन इस गठबंधन में चुनाव से पहले ही दरार पड़ती दिखाई दे रही है. राष्ट्रीय मंच पर तो सभी दल एक साथ फोटो खिंचाते नजर आते हैं.

अब राज्य के स्तर पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें बंगाल सीएम ने झारग्राम में ये साफ कर दिया कि राष्ट्रीय स्तर पर INDIA है लेकिन बंगाल में टीएमसी की लड़ाई कांग्रेस और वाम दलों के खिलाफ ही है.