PM मोदी ने ‘मन की बात’ के 103वें संसकरण के दौरान 30 जुलाई को ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान की घोषणा की थी. अभियान 9 अगस्त को शुरू होगा और 30 अगस्त को समारोह का समापन होगा. इस अभियान में वीरों को याद करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

modi campaign

केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल ‘हर घर तिरंगा अभियान’ की घोषणा की गयी थी. देशभर में इसके बाद लोगों ने बड़े उत्साह से अपने घरों में तिरंगा फहराया था. ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के साथ देशभर इस बार आज़ादी के पर्व को मनाएंगे.

‘मेरी माटी-मेरा देश’ का समापन दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर होगा. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर देशभर की पंचायतों की मिट्टी से ‘अमृत वाटिका’ बनेगी. यह स्वतंत्रता, एकता और अखड़ता में योगदान देने वाले नायकों को समर्पित ‘आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक’ होगा.

इसका मकसद गांवों में तालाबों के संरक्षण के मकसद से उनके किनारे देश और कर्त्तव्य के लिए जान देने वाले शहीदों के नाम पर स्मारक भी बनाये जायेंगे.

modi election

भारत छोड़ो आन्दोलन दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 अगस्त को एक विडियो मेसेज जारी किया. इस विडियो में भारत छोड़ो आन्दोलन में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रधांजलि दी.

और भी पढ़े: राहुल गांधी का PM मोदी पर आरोप, कहा मणिपुर को नहीं मानते भारत का हिस्सा

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इस विडियो में आगे कहा की देश की कुछ बुराइयाँ रुकावट बन रही हैं विकास में. और इसलिए आज भारत एक स्वर में कह रहा है की भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भरात छोड़ी, और तुष्टिकरण भारत छोड़ो.

प्रधानमंत्री ने इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का आवाहन किया. यह कार्यक्रम होंगे विकसित भारत, ग़ुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, और एकता और एकजुटता. लोग अपने गांव, पंचायत और छेत्र को बचाने के लिए 75 स्वदेशी पौधे लगाये जायेंगे.