इजराइल-हमास जंग का चौथा दिन है. इजराइल की सेना ने गाजा के बॉर्डर पर कब्जा कर लिया है. इसी बीच इजरायल के PM नेतन्याहू ने पीएम मोदी को फोन कर जंग की पूरी जानकारी दी. युध्द से जुड़ी हर एक अपडेट के बारे में अवगत कराया. जिसकी जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी.

pm modi israel

साथ ही पीएम मोदी ने लिखा- भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ मजबूती से खड़े हैं. भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है.

कोर्ट ने संजय सिंह को 13 अक्टूबर तक ED की हिरासत में भेजा

संजय सिंह को आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. ईडी ने कोर्ट में कहा कि घूस मांगने के सबूत हैं. शराब लाइसेंस के लिए घूस मांगी गई. संजय सिंह पूछताछ में कॉपरेट नहीं कर रहे. फोन डिट्लेस की भी जानकारी नहीं दे रहे.

तमाम तरह की दलीले और सबूत को देखने के बाद कोर्ट ने संजय सिंह को कोई राहत नहीं दी और सीधा 13 अक्टुबर तक दुबारा ED कस्टडी में भेज दिया. संजय सिंह को कोई राहत नही मिली हैं साथ ही केजरीवाल के 2 और नेता की भी आफत बढ़ गई हैं. आम आदमी पार्टी के एक और नेता ED की रडार पर आए हैं. दिल्ली में ED ने AAP नेता और विधायक अमानतुल्लाह खान के ठिकानों पर छापा मारा है.

sanjay singh aap

ये छापेमारी दिल्ली वक्फ बोर्ड में घोटाले के आरोप में की गई हैं. तो दुसरी तरफ राघव चड्ढा कोर्ट के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं. राघव चड्ढा ने राज्यसभा से निलंबन के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. इसके अलावा उन्होंने सरकारी बंगला खाली करने का आदेश देने वाले ट्रायल कोर्ट के फैसले को भी दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी.

विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ आए लेटेस्ट सर्वे ने विपक्ष की उड़ाई नींद

विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ हैं. और तीरीखों के ऐलान होते ही जारी हुए सर्वे ने विपक्ष की टेंशन बढ़ा दी हैं. भारतीय जनता पार्टी के लिए खुशखबरी है तो कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है. ABP C वोटर सर्वे के मुताबिक. राजस्थान में 200 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी को यहां 127-137 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

वहीं, कांग्रेस पार्टी 60 के अंदर सिमटती नजर आ रही हैं. तेलंगाना में सीएम केसीआर को झटका लग सकता है. मिजोरम में जोरमथंगा की पार्टी बाजी मार सकती है. छत्‍तीसगढ़ और मध्‍य प्रदेश में बीजेपी कांग्रेस में टक्‍कर कांटे की है.