प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने 90 मिनट के अपने इस 10वें संबोधन में 10 साल की सरकार का हिसाब दिया.

pm modi independence day

लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में ही मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए राज्य में शांति स्थापित करने की अपील की. और भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और परिवारवाद को लेकर विपक्ष पर जमकर प्रहार किया.

लाल किले के कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नहीं पहुंचे और उनके नाम की कुर्सी खाली दिखाई दी. इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. कांग्रेस के इस बहिष्कार पर बीजेपी ने भी जमकर हमला बोला.

जिसके बाद कांग्रेस की ओर से इसपर सफाई देते हुए बताया गया कि उनकी आंखो में तक्कलीफ थी. और खड़गे को कांग्रेस मुख्यालय और उनके आवास पर ध्वाजा रोहण करना था. ऐसे में सुरक्षा कारणों के चलते वो कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए.

राहुल गांधी ने बताया भारत माता से उनका रिश्ता

भारत जोड़ो यात्रा 2.0 की अटकलों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कन्यीकुमार से जम्मू कश्मीर तक की पहली पद यात्रा को याद किया और सोशल मीडिया के जरिए बताया कि कैसे उन्हे दर्द होता रहा लेकिन वो चलते रहे.

rahul gandhi

इसी के साथ राहुल ने भारत माता के साथ भी उनका क्या नाता है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने आज कांग्रेस मुख्यालय पर अपने संबोधन में सरकार पर निशाना साधते हुए फिर एक बार देश के लोकतंत्र को खतरे में बताया.

बीजेपी ने बुलाई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, विधानसभा चुनाव की तैयारियों की करेगी समीक्षा

भारतीय जनता पार्टी ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी 15 सीईसी सदस्यों के भाग लेंगे. कमजोर सीटों पर पार्टी को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा. बैठक में उम्मीदवारों के चयन और प्रचार रणनीति पर भी चर्चा होने की संभावना है.