भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपना तीसरा मैच खेलने पाकिस्तानी टीम गुजरात पहुंच चुकी है. भारत पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला होगा. पर जिस तरह से पाकिस्तानी खिलाडियों का स्वागत किया जा रहा हैं उसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

pakistan team

दरअसल पहले तो हैदराबाद के एरपोर्ट से पाकिस्तान खिलाड़ियो के गर्मजोशी से स्वागत का वीडियो सामने आया था. और जब जब पाकिस्तान के खिलाडी अहमदाबाद के एक होटल में पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत हुआ. स्वागत में फूलों की वर्षा की गई. आसमां से फूल और गुब्बारे उड़ रहे थे. ढोल की थाप थी. पारमपरिंक परिथान में कुछ महिलाए डांस कर खिलाडियों का वेलकम करती नजर आई.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का मैच. बुधवार को टीम के अहमदाबाद स्थित होटल पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इससे पहले विश्व कप टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान से हैदराबाद पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का होटलों में भव्य स्वागत करने को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और उसके सचिव जय शाह को चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

पाकिस्तान के खिलाडियों का जोरदार स्वागत हुआ. जिसको लेकर सवाल उठने लगे हैं. टीम इंडिया के फैंस भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को ट्रोल कर रहे हैं. फैंस के साथ-साथ कई नेता भी इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर चुके हैं. कोई गुस्सा जाहिर कर रहा हैं तो कोई BCCI पर सवाल दाग रहा हैं.